बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रात को होटल में रुका और सबेरे स्टेशन के बाहर मिली लाश, आखिर कैसे हुई एसी मैकेनिक की मौत ? - DEAD BODY FOUND IN SIWAN - DEAD BODY FOUND IN SIWAN

SIWAN THE BODY OF AC MECHANIC WAS FOUND: सिवान रेलवे स्टेशन के बाहर संदिग्ध हालात में एक शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मृतक की शिनाख्त विकास कुमार शाह के रूप में हुई जो एसी मैकेनिक था. बताया जाता है कि विकास रात को स्टेशन के पास एक होटल में ठहरा हुआ था और सुबह उसका शव पाया गया. पढ़िये पूरी खबर,

संदिग्ध हालात में मिला एसी मैकेनिक का शव
संदिग्ध हालात में मिला एसी मैकेनिक का शव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2024, 5:24 PM IST

सिवानःबिहार के सिवान रेलवे स्टेशन के बाहर एक एसी मैकेनिक का शव संदिग्ध हालात में पाया गया. जानकारी के मुताबिक विकास कुमार साह नाम का ये एसी मैकेनिक जीबी नगर तरवारा थाना इलाके के रहनेवाले टुनटुन साह का पुत्र था और पिछली रात यूपी के गोंडा से आकर होटल में ठहरा हुआ था.

सुबह पाया गया विकास का शवःबताया जाता है कि विकास एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोंडा में एसी बनाने गया था और सोमवार की रात ही ट्रेन से वापस सिवान लौटा था. रात हो जाने के कारण वह सिवान रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल में ठहर गया और सोमवार की सुबह उसका शव स्टेशन के बाहर पड़ा मिला.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को खबरः वहीं स्टेशन के बाहर शव पड़े होने की खबर आग की तरह फैल गयी और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और शव की शिनाख्त होने के बाद विकास के घरवालों को इस घटना की खबर दी.

सिर के पीछे चोट के निशानः वहीं मृतक विकास के परिजनों ने बताया कि वो यूपी से रात में 7 बजे सिवान रेलवे स्टेशन पर उतरा और स्टेशन के पास होटल में जाकर ठहर गया. सोमवार की सुबह अचानक हमलोगों को खबर मिली कि विकास का शव रेलवे स्टेशन के बाहर मिला है.

"होटल के स्टाफ की लापरवाही की वजह से इसकी मौत हो सकती है.विकास के सिर में गहरे जख्म का निशान हैं और जब वह रात में होटल में ठहरा था तो आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गयी ?"-मृतक विकास साह के परिजन

"आज एक व्यक्ति का शव सिवान स्टेशन के पास से बरामद हुआ है, मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान हैं, जिसे देखने में लगता है कि कहीं गिरने के कारण चोट लगी है. वहीं एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है."-सुदर्शन राम, नगर थाना प्रभारी

ये भी पढ़ेंःमोबाइल नहीं दिया तो अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, रास्ते में घेरकर पैर में मारी गोली - Mobile Snatching In Siwan

सिवान में घर से चाय की दुकान पर बुलाकर सिर में गोली मारकर हत्या, करोड़ों की जमीन का चल रहा था विवाद - murder in siwan land dispute

ABOUT THE AUTHOR

...view details