सिवान:पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब लोकसभा 18 सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. सिंबल अलॉट होने के बाद उन्होंने शनिवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं निर्दलीय हूं और मुझे ऑटो छाप चुनाव चिन्ह मिला है. मैं तमाम लोगों से यह कहना चाहती हूं कि आने वाले 25 तारीख को मेरे इस टेम्पो छाप पर बटन दबाकर मुझे सहयोग दें और दिल्ली भेजें.'
टेम्पो में नजर आईं हिना शहाब: उसके बाद हिना शहाब ने अपने कार्यालय से टेंपो को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसमें वह खुद सवार थी. यही नहीं टेंपो में हिना बैठी और शहर भी घूमा. हिना शहाब का यह दृश्य देखने वालों का तांता लगा रहा, लोग हिना शहाब की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखें. इस दौरान हिना शहाब ने अपने प्रधान कार्यालय से लेकर श्रीनगर तक टेंपो का सवारी की.
"सिवान सिर्फ एक चुनावी क्षेत्र नहीं, मेरे लिए बल्कि ये एक परिवार है. एक बेटी, मां और बहू होने के नाते आप सब लोगों से विनती भी करना चाहती हूं कि मेरे चुनाव चिह्न ऑटो रिक्शा पर अपना मुहर लगाकर अपनी बेटी को सेवा का मौका दें. ये सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि सिवान के सम्पूर्ण विकास के लिए किया गया आपसे वादा है. उस वादे को पूरा करने के लिए मैं अपनी आखिरी सांस तक कोशिश करुंगी."-हेना शहाब, निर्दलीय प्रत्याशी, सिवान लोकसभा सीट
खूब लगे हिना शहाब जिंदाबाद के नारे: वहीं उनके कार्यकर्ता ऑटो के दोनों तरफ खड़े हो गए और हिना शहाब जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. आपको बता दें कि हिना हमेशा राजद की टिकट पर चुनाव लड़ती रही हैं. तीन बार हार के बाद चौथी बार अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीवान में लड़ रही हैं. जहां सभी दलों के नेताओं का दावा है कि वह जीत रही हैं, वहीं हिना शहाब का भी दावा है कि वह जीत रही हैं.