पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद करीब ढाई दशक बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इस शानदार जीत से प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. अब उनकी नजर बिहार विधानसभा चुनाव पर है. एनडीए नेताओं का दावा है कि 'दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है'. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव नतीजे का बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
'दिल्ली में वादों को पूरे करे बीजेपी': पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है. जनता जिसे साथ देता है, उसकी सरकार बनती है. 26 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बन रही है, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह के वायदे दिल्ली की जनता से भारतीय जनता पार्टी ने किया है, उनको पूरा करें. उन वायदों को जुमलेबाजी में नहीं बदलें, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजियों की पार्टी है, उसे जनता के साथ किए गए वायदे को पूरा करना चाहिए.
क्या बिहार चुनाव पर असर पड़ेगा?: वहीं, जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार विधानसभा चुनाव पर कोई असर पड़ेगा? क्योंकि अब बीजेपी और एनडीए के नेता कह रहे हैं कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो लोग यह बोलते हैं, उन्हें आप कह दीजिए कि बिहार को समझना आसान नहीं है. बिहार के जो लोग होते हैं, वह बहुत सोच समझकर वोट देते हैं और वह किसी के झांसे में नहीं आते हैं.
"26 साल बीजेपी दिल्ली में सत्ता में वापस आई है तो उम्मीद है कि वादे को पूरे करे, सिर्फ जुमलेबाजी न करे. जहां तक दिल्ली के नतीजे का बिहार चुनाव पर असर पड़ने का सवाल है तो ये बिहार है, समझना पड़ेगा."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
ये भी पढे़ं:
'RJD की जमीन खाने में लगी है कांग्रेस,' दिल्ली में मिली जीत तो PM मोदी ने बिहार को साध लिया
'यूपी-बिहार के लोगों ने लिया बदला', अरविंद केजरीवाल को दी इस बात की सजा, विजय सिन्हा का बड़ा बयान