ETV Bharat / state

बिहार के 45 शहरों को कूड़े के ढेर से मिलेगी निजात, नगर विकास विभाग करा रहा यह काम - GARBAGE DISPOSAL

कचरा निस्तारण को लेकर सरकार बेहतर कदम उठाने जा रही है. बिहार नगर विकास विभाग की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा.

Garbage Disposal In Bihar
कचरा निस्तारण योजना (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2025, 12:35 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 1:07 PM IST

पटना: बिहार के 45 शहरों को कूड़े की ढेर से निजात मिलने वाली है. इन शहरों में कूड़ा कचरा प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे. प्रोसेसिंग प्लांट लगाने से पहले नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बिहार के 45 शहरों के 19 नगर निगम और 45 नगर निकायों में कचरों के ढेर का सर्वे कराया जाएगा.

6 एजेंसियों को जिम्मेवारी: यह सर्वे ड्रोन के माध्यम से कराया जाएगा और विभाग ने इसके लिए 6 एजेंसियों को जिम्मेवारी सौंपी है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कचरा प्रोसेसिंग पॉइंट तैयार किए जाएंगे. इसकी जानकारी नगर विकास विभाग के मंत्री कार्यालय से दी गयी है.

उपयोग में लाया जाएगा: नगर विकास विभाग का प्रयास है कि प्रदेश में कूड़ा कचरा के पॉइंट खत्म हो और कचरों का रिसाइकल करके उसे उपयोग के लायक बनाया जाए. इसी प्रयास के तहत विभिन्न शहरों में जरूरत के अनुसार कूड़े के प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे.

एजेंसियों से मांगा सुझाव: चयनित एजेंसी कचरे की मात्रा और उसके प्रकार का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट देगी. विभाग इसमें यह पता लगाएगा कि अलग-अलग शहरों में किस प्रकार के कचरा अधिक जमा हो रहे हैं. इसी के आधार पर वहां निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी. विभाग ने एजेंसियों को भी निस्तारण से संबंधित सुझाव देने को कहा है.

कचरा से बनेगा खाद: नगर विकास विभाग का प्रयास है कि विभाग की योजना के अंतर्गत गीला कचरा का उपयोग खाद बनाने और अन्य का प्रसंस्करण कर उसे उपयोग लायक बनाया जाए. कचरों के ढेर में जैविक, औद्योगिक और नष्ट न होने वाली सामग्रियों का मिश्रण होता है.

विभाग कर रहा तैयारी: सालों से एक ही जगह कचरे का ढेर होने के चलते इससे मिट्टी और भूजल भी प्रदूषित होता है. संग्रहित कचरे में कई सारे ऐसे पदार्थ होते हैं जो आसपास की मिट्टी और पानी को दूषित करते हुए जानलेवा बना देते हैं. इसी के निदान के लिए नगर विकास विभाग यह तैयारी कर रहा है.

कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड मौजूद: इससे पहले पटना के पूरा कचरा के निस्तारण के लिए रामचक बैरिया में कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड के साथ-साथ प्रोसेसिंग पॉइंट भी है. पटना में कूड़ा कचरा के प्रोसेसिंग के लिए कई जगह प्रोसेसिंग पॉइंट है जो कुछ हद तक सफल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में 'मिशन टोटल सेग्रीगेशन', 'मेरा शहर मेरी जवाबदेही' के तहत लोगों को जोड़ेगा निगम

पटना: बिहार के 45 शहरों को कूड़े की ढेर से निजात मिलने वाली है. इन शहरों में कूड़ा कचरा प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे. प्रोसेसिंग प्लांट लगाने से पहले नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बिहार के 45 शहरों के 19 नगर निगम और 45 नगर निकायों में कचरों के ढेर का सर्वे कराया जाएगा.

6 एजेंसियों को जिम्मेवारी: यह सर्वे ड्रोन के माध्यम से कराया जाएगा और विभाग ने इसके लिए 6 एजेंसियों को जिम्मेवारी सौंपी है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कचरा प्रोसेसिंग पॉइंट तैयार किए जाएंगे. इसकी जानकारी नगर विकास विभाग के मंत्री कार्यालय से दी गयी है.

उपयोग में लाया जाएगा: नगर विकास विभाग का प्रयास है कि प्रदेश में कूड़ा कचरा के पॉइंट खत्म हो और कचरों का रिसाइकल करके उसे उपयोग के लायक बनाया जाए. इसी प्रयास के तहत विभिन्न शहरों में जरूरत के अनुसार कूड़े के प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे.

एजेंसियों से मांगा सुझाव: चयनित एजेंसी कचरे की मात्रा और उसके प्रकार का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट देगी. विभाग इसमें यह पता लगाएगा कि अलग-अलग शहरों में किस प्रकार के कचरा अधिक जमा हो रहे हैं. इसी के आधार पर वहां निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी. विभाग ने एजेंसियों को भी निस्तारण से संबंधित सुझाव देने को कहा है.

कचरा से बनेगा खाद: नगर विकास विभाग का प्रयास है कि विभाग की योजना के अंतर्गत गीला कचरा का उपयोग खाद बनाने और अन्य का प्रसंस्करण कर उसे उपयोग लायक बनाया जाए. कचरों के ढेर में जैविक, औद्योगिक और नष्ट न होने वाली सामग्रियों का मिश्रण होता है.

विभाग कर रहा तैयारी: सालों से एक ही जगह कचरे का ढेर होने के चलते इससे मिट्टी और भूजल भी प्रदूषित होता है. संग्रहित कचरे में कई सारे ऐसे पदार्थ होते हैं जो आसपास की मिट्टी और पानी को दूषित करते हुए जानलेवा बना देते हैं. इसी के निदान के लिए नगर विकास विभाग यह तैयारी कर रहा है.

कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड मौजूद: इससे पहले पटना के पूरा कचरा के निस्तारण के लिए रामचक बैरिया में कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड के साथ-साथ प्रोसेसिंग पॉइंट भी है. पटना में कूड़ा कचरा के प्रोसेसिंग के लिए कई जगह प्रोसेसिंग पॉइंट है जो कुछ हद तक सफल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में 'मिशन टोटल सेग्रीगेशन', 'मेरा शहर मेरी जवाबदेही' के तहत लोगों को जोड़ेगा निगम

Last Updated : Feb 9, 2025, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.