उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

VIDEO : सीतापुर में जंगली जानवर के हमले से 3 लोग घायल, भागकर मिठाई की दुकान में घुसा, दहशत में लोग - Terror of jackal in Sitapur

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 11:21 AM IST

बहराइच और आसपास के जिलों में भेड़िए, सियार की दहशत अभी खत्म नहीं हो पाई है. इसी बीच सीतापुर में किसी जंगली जानवर के आतंक से दहशत है. ग्रामीण इसे सियार बता रहे हैं. Terror of jackal in Sitapur

सीतापुर में जंगली जानवर की दस्तक.
सीतापुर में जंगली जानवर की दस्तक. (Photo Credit: ETV Bharat)

सीतापुर में जंगली जानवर की दस्तक. देखें वीडियो (Video Credit : ETV Bharat)

सीतापुर : लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवीनगर में एक अज्ञात जंगली जानवर के हमले में तीन लोगों के घायल होने से क्षेत्र में दहशत है. तत्काल लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी और उनकी टीम ने ग्राम नवीनगर का दौरा कर लोगों को सजग रहने के लिए कहा. हालांकि जानवर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

ग्राम नवी नगर निवासी संजय की पुत्री पूनम (12) बुधवार रात घर के बाहर खड़ी थी. तभी उस पर किसी जंगली जानवर ने हमला कर उसके पैर में काट लिया. इसके बाद जंगली जावनर ने गांव के सचिन राज (16) के पैर पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद गांव की रोशनी (30) पत्नी शिव शंकर पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर अज्ञात जंगली जानवर मौके से भाग निकला.

भागने के दौरान जंगली जानवर भदफर चौराहे के निकट एक मिठाई की दुकान में जा घुसा. इससे बाजार में हड़कंप मच गया. इस दौरान लाठी डंडे लेकर पहुंचे लोगों ने शोर मचाकर जंगली जानवर को भगाया और वीडियो भी बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जानवर भागता हुआ नजर आ रहा है.

वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर टीम के साथ जायजा लिया गया. पग चिन्हों के आधार पर सियार होने की आशंका है. हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. बहरहाल जंगली जानवर होने की खबर से ग्रामीणों और आसपास गांवों में दहशत व्याप्त है.

यह भी पढ़ें : गाजीपुर: पागल सियार के आतंक से सहमे लोग, कईयों को किया घायल

यह भी पढ़ें : अब संभल में सियार का आतंक; पीलीभीत से निकलकर पड़ोसी जिले में 2 बच्चों सहित 4 पर किया हमला - Jackal Terror in Sambhal

ABOUT THE AUTHOR

...view details