बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में भी है एक 'अयोध्या', जिस गांव के सभी लोग हैं शाकाहारी, मांस-मदिरा को हाथ तक नहीं लगाते - Chhoti Ayodhya in Sitamarhi - CHHOTI AYODHYA IN SITAMARHI

Sitamarhi Baburban village: क्या आप ऐसा कोई गांव जानते हैं जहां के सभी लोग शुद्ध शाकाहारी हों, नहीं न. तो चलिए हम आपको लिए चलते है सीतामढ़ी जिले के उस गांव में जहां लोग मांस-मदिरा के सेवन से कोसों दूर हैं. ये गांव छोटी अयोध्या के रूप में मशहूर है,

Pure Vegetarian village
Pure Vegetarian village

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 2:58 PM IST

देखें रिपोर्ट.

सीतामढ़ीःसुबह हो या शाम जब तक मंदिर में आरती नहीं हो जाती लोग भोजन नहीं करते हैं. भोजन करते भी हैं तो पूर्ण शाकाहारी. गांव का संस्कार ऐसा है कि गांव का एक भी व्यक्ति मछली, मांस, मदिरा को हाथ तक नहीं लगाता है. तभी तो इसे छोटी अयोध्या भी कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के बबूरन गांव की.

कई पीढ़ियों से नहीं किया मांस-मदिरा का सेवनः गांव के लोगों का कहना है कि यहां के सभी लोग कई पीढ़ियों से सिर्फ शाकाहार का ही सेवन करते आ रहे हैं.पैक्स अध्यक्ष रामनाथ राय का कहना है कि "हमारे पिताजी बताया करते हैं कि आजादी के पूर्व से ही गांव के लोग मांस- मछली और मंदिरा का सेवन नहीं करते हैं जिसके कारण गांव में खुशहाली है."

"गांव के लगभग सभी घरों के कोई ना कोई युवा किसी न किसी सरकारी विभाग में नौकरी कर रहा है गांव के लोग जहां गांव के मंदिर पर सुबह शाम कीर्तन में भाग लेते हैं, वही भगवान की आरती और भोग लगने के बाद ही अपने-अपने घरों में जाकर खाना खाते हैं. ये परंपरा सालों से चली आ रही है जिसे हम लोग आज तक निर्वहन कर रहे हैं."रामनाथ राय, पैक्स अध्यक्ष
माइक से दी जाती है रामधुन की सूचनाःगांव के लोग बताते हैं कि "माइक के जरिये लोगों को मंदिर में रामधुन शुरू होने की सूचना दी जाती है. जिसके बाद गांव के सभी लोग मंदिक आते हैं और मंदिर में रामधुन के बाद भगवान का भोग लगता है और फिर आरती होने के बाद लोग अपने घर जाते हैं. घर में बने हुए खाने में तुलसीदल डालने के बाद ही भोजन ग्रहण करते हैं."

सेहत के लिए बढ़िया है शाकाहारःवैसे तो मांसाहार या शाकाहार लोगों की अपनी-अपनी पसंद है लेकिन पिछले कुछ सालों में लगातार अध्ययन से ये बात साबित हो रही है कि शाकाहार कई मायनों में सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है. वहीं मांसाहार के सेवन से मोटापा, डायबिटीज और कैंसर का खतरा बढ़ता जा रहा है. बबूरबन के लोगों ने सालों पहले ही ये बात समझ ली थी.

ये भी पढ़ेंःPunaura Dham को अयोध्या की तर्ज पर करना था विकसित, फंड जारी होने के बाद भी काम नहीं होने से लोगों में मायूसी

Last Updated : Mar 21, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details