सिरसा:हरियाणा के सिरसा में लगातार पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसको लेकर अब कृषि विभाग भी एक्शन मोड में नजर आ रहा है. कृषि विभाग की ओर से ऐसे तीन किसानों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिन्होंने पराली को आग लगाई थी. वहीं, पांच किसानों पर करीब बीस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. पराली जलाने की घटनाएं लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन और कृषि विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई है. अब कृषि विभाग ने पराली जलाने पर सख्त रुख अपना लिया है. वहीं, प्रदेश सरकार भी इसको लेकर सख्त कार्रवाई कर रही है.
पराली जलाने पर सरकार सख्त: कृषि विभाग के उप निदेशक सुखदेव सिंह कंबोज ने सख्त शब्दों में अधिकारियों को हिदायत दी है, कि अगर गांवों में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से पराली जली तो अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस भेजे जाएंगे. कृषि विभाग कारण बताओं नोटिस जारी करेगा. पराली को आग लगाने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन और कृषि विभाग संयुक्त रूप से किसानों को जागरूक करने में जुटा है. अलग-अलग माध्यम से किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. विभाग और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारियां दी जा रही है.
पराली जलाने पर FIR दर्ज: कृषि उप निदेशक डॉ. सुखदेव कंबोज ने बताया कि सिरसा में हरसक के माध्यम से कुल 16 जगह पर आगजनी की घटना मिली थी. इनमें से पांच जगह की पहचान कर 5 किसानों पर 20 हजार जुर्माना लगाया है. तो वहीं तीन किसानों पर FIR दर्ज कर रेवेन्यू डिपार्टमेंट में रेड एंट्री दर्ज की गई है. जो 2 साल तक MSP पर अपनी कोई भी फसल को नहीं बेच पाएंगे. धान की पराली नहीं जलाने को लेकर इस मुहिम की शुरुआत की गई है.