राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा, 541 पेटी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार - illegal liquor seized in Sirohi

सिरोही पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेलर की तलाशी ली. ट्रेलर में से 50 लाख रुपए से अधिक की 541 पेटी शराब जब्त की.

Sirohi police seized illegal liquor
अवैध शराब से भरा ट्रेलर पकड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 6:15 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने शनिवार को मावल चौकी पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रेलर को पकड़ा और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 541 पेटी अवैध शराब जब्त की है. इसकी बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी शराब को हरियाणा से गुजरात ले जा रहे था.

आबूरोड रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान-गुजरात सीमा पर सघन नाकाबंदी की जा रही है. उसी को लेकर शनिवार दोपहर में एक ट्रेलर को रुकवाया गया. जिसमें पशु आहार के कट्टे भरे हुए थे. पुलिस ने चालक से पूछताछ की, तो उसकी बातों पर शक हुआ. इसके बाद ट्रेलर की तलाशी ली गई.

पढ़ें:अवैध नशे के खिलाफ दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक और शराब के साथ दो गिरफ्तार - Big Action By Dausa Police

पशु आहार के कट्टों को नीचे उतारा गया, तो कट्टों के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई थी. शराब को ट्रेलर से जब्त कर चौकी पर लाया गया. गिनती के दौरान ट्रेलर से 541 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गई. गिरफ्तार किए गए ट्रेलर चालक सुरेश पुत्र रामप्रताप जांगिड़ निवासी बारडा, महेंद्रगढ़ हरियाणा ने बताया कि शराब महेंद्रगढ़ से भरी गई. इसे गुजरात ले जाया जा रहा था.

पढ़ें:सवाई माधोपुर पुलिस ने अवैध शराब बेचते आरोपी को किया गिरफ्तार, 10 पेटी जब्त - Illegal Liquor Seized

आबूरोड रिको थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गिनती के दौरान 541 पेटी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की गई. शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. पुलिस पकडे गए चालक से पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान-गुजरात सीमा के मावल चौकी पर एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर सघन नाकाबंदी की जा रही है. अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details