सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में नशे की बड़ी खेप के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिरमौर जिला पुलिस की एक टीम के अलावा कालाअंब और शिलाई पुलिस थाना की टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. अब पुलिस तीनों ही मामलों में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुट गई है.
पहले मामले में में 63.4 ग्राम चिट्टा और 720 नशे का कैप्सूल बरामद: एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा, "सिरमौर जिला पुलिस की एक टीम ने चिट्टे और नशीले कैप्सूलों की खेप के साथ हरियाणा के एक व्यक्ति को दबोचा है. एएचटीयू/महिला पुलिस थाना नाहन जिला सिरमौर की पुलिस टीम गश्त के लिए दोसड़का नाहन, कालाअंब और त्रिलोकपुर में मौजूद थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि विनोद कुमार उर्फ छोटा आजकल कालाअंब में रहता है, जो यहां आसपास के क्षेत्रों में स्थित उद्योगों के मजदूरों को चिट्टा और नशीले कैप्सूल बेचने का अवैध धंधा करता है".
एसएसपी सिरमौर ने कहा, "सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से जिला अंबाला, हरियाणा का निवासी है. आरोपी के पास से पुलिस ने 63.4 ग्राम चिट्टा और 720 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है".
दूसरे मामले में 2 किलो चरस सहित एक गिरफ्तार:एसएसपी सिरमौर ने कहा, "दूसरे मामले में औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की पुलिस टीम ने 2 किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना कालाअंब की पुलिस टीम गश्त के दौरान मीरपुर गुरुद्वारा टोका साहिब के समीप मौजूद थी. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जगदीश नामक का आरोपी चरस की खरीद फरोख्त का धंधा करता है. जो गांव कुडु, जिला सिरमौर का रहने वाला है. आरोपी अपनी सफेद रंग की बोलेरो में चरस की बड़ी खेप लेकर सराहां की तरफ से कौलांवालाभूड़ होकर हरियाणा की तरफ इसे बेचने के लिए लेकर जा रहा था".
एसएसपी ने कहा, सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और आरोपी जगदीश के कब्जे से 2 किलो चरस बरामद किया. आरोपी के खिलाफ थाना कालाअंब में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
तीसरे मामले में गांजा और चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार:एसएसपी मीणा ने कहा, "तीसरे मामले में पुलिस थाना शिलाई की टीम ने चरस और गांजे की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस चौकी रोनहाट की पुलिस टीम गश्त पर तैनात थी. इस दौरान टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संत राम के कब्जे से 31 ग्राम चरस और 2.378 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. शिलाई पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है".
ये भी पढ़ें:क्या सच में अरनी यूनिवर्सिटी में लगे 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे, कुलपति ने बताई इसके पीछे की पूरी कहानी