सिंगरौली:जिले में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जहां मिट्टी धसने की वजह से दो मजदूर मिट्टी में दब गए. प्रशासन ने 6 घंटे लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक एक मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं एक मजदूर सुरक्षित है. बताया जा रहा है एनसीएल के अमलोरी परियोजना के पास चल रहे निर्माणाधीन नाली से सेंटरिंग निकाला जा रहा था. इस दौरान मिट्टी धंसने से दोनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए.
देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जैसे इस घटना की सूचना सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को एवं एसपी मनीष खत्री को लगी तुरंत ही पोकलेन मशीन बुलाई और मिट्टी में दबे मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. रात के लगभग 11 बजे 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद एक मजदूर को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया. जब दूसरे मजदूर को निकाला गया तो उसके शरीर में कोई भी हलचल नहीं दिखी. उसकी मौत हो चुकी थी. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन, कई थानों की पुलिस एनसीएल प्रबंधन, नगर निगम की टीम भी मौजूद रहीं.