मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में बड़ा हादसा, नाली निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से 2 मजदूर दबे, एक की मौत - SINGRAULI SOIL COLLAPSES

सिंगरौली के अमलोरी में नाली निर्माण के वक्त मिट्टी धंस गई. मलबे में 2 मजदूर दब गए. एक मजदूर की हुई मौत.

singrauli Soil collapses
सिंगरौली में बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 9:05 AM IST

Updated : Feb 26, 2025, 9:17 AM IST

सिंगरौली:जिले में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जहां मिट्टी धसने की वजह से दो मजदूर मिट्टी में दब गए. प्रशासन ने 6 घंटे लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक एक मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं एक मजदूर सुरक्षित है. बताया जा रहा है एनसीएल के अमलोरी परियोजना के पास चल रहे निर्माणाधीन नाली से सेंटरिंग निकाला जा रहा था. इस दौरान मिट्टी धंसने से दोनों मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए.

देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जैसे इस घटना की सूचना सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को एवं एसपी मनीष खत्री को लगी तुरंत ही पोकलेन मशीन बुलाई और मिट्टी में दबे मजदूरों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया. रात के लगभग 11 बजे 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद एक मजदूर को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया. जब दूसरे मजदूर को निकाला गया तो उसके शरीर में कोई भी हलचल नहीं दिखी. उसकी मौत हो चुकी थी. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन, कई थानों की पुलिस एनसीएल प्रबंधन, नगर निगम की टीम भी मौजूद रहीं.

नाली निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से 2 मजदूर दबे (ETV Bharat)

परिजनों ने की जांच की मांग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के एनसीएल के अमलोरी परियोजना में नाली निर्माण का कार्य ठेके पर दिया गया था. कार्य के दौरान मंगलवार की शाम को मजदूर नाली की सेटरिंग को निकाल रहे थे. तभी अचानक से एक तरफ की मिट्टी धंस गई और उसमें दो मजदूर भी दब गए. मजदूरों की पहचान रामकेश पांडू और रोहित वैश्य के रूप में हुई है. दोनों मजदूर एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. अब इस घटना के बाद परिजनों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और लापरवाही बरतने वालों पर कारवाई की मांग भी की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''इस घटना में मिट्टी धसने से दो मजदूर दब गए थे. 5 घंटे रेस्क्यू के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया. एक मजदूर की हालत गंभीर थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.''

Last Updated : Feb 26, 2025, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details