सिंगरौली: मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी सिंगरौली में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. वहीं, घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ बदमाश हाथों में लोहे की रॉड लेकर एक व्यक्ति को मार रहे हैं. घायल व्यक्ति खून से लथपथ दिखाई दे रहे है. वह मदद के लिए तेज आवाज में गुहार लगा रहा है, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. मारपीट में घायल व्यक्ति की पहचान निजी बैंक के शाखा प्रबंधक के रूप में हुई है.
बदमाशों ने बैंक मैनेजर को पीटा
सिंगरौली के कोतवाली थाना से चंद कदम दूर कुछ बदमाशों ने एक निजी बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत शाह की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. ये सभी बदमाश अजित पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया. जिससे बैंक शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पिटाई के दौरान खून से लथपथ अजित अपने बचाव के लिए गुहार लगाता है, लेकिन कोई भी उसकी आवाज सुनकर आगे नहीं आया. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एक नामजद आरोपी व तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
आरोपियों के घर चला बुलडोजर
बता दें कि अभी हाल ही में ऐसी ही एक घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी इलाके से सामने आई थी. जिसमें बंदूक व लाठी डंडों से लैस कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के मुनीम पर जानलेवा हमलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुल्डोजर तक चला दिया था. फिर भी बदमाशों में कानून का भय नहीं है.