सिंगरौली: मध्य प्रदेश में तेज बारिश को दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. वहीं ग्रामीण व निचले इलाकों में बारिश के पानी में डूब गए हैं. सड़कों पूरी तरह जलमग्न हो गई है. जिससे हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. सिंगरौली जिले के एनसीएल कोल ब्लॉक के दुद्धीचुआ कोल माइंस में एक बोलेरो गाड़ी देखते देखते बह गई. बोलेरो के ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहां मौजूद दूसरे बोलेरो वाहन के चालक ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया.
बारिश के तेज बहाव में बही बोलेरो
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है. जिससे आसपास पानी भरा हुआ नजर आ रहा है और पानी का बहाव काफी तेज है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पानी के बहाव में बोलेरो गाड़ी भी बह रही है. देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से पानी में डूब जाती है. वाहन में बैठे चालक सहित अन्य लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं पानी के तेज बहाव से बोलेरो वाहन खाई में गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे के कोई जनहानि नहीं हुई.
यहां पढ़ें... |