सिंगरौली।एनसीएल परियोजना के आवासीय कॉलोनी में बुधवार को गुंडों ने कहर बरपाया. एनसीएल कर्मी संजीव त्रिपाठी की पत्नी कॉलोनी में स्थित पार्क में घूमने के लिए गई थी. पार्क के गेट पर गार्ड ने पूछा कि आप यदि एनसीएल के कर्मचारी के परिवार से हैं तो कार्ड दिखा दीजिये, यदि कार्ड नहीं है तो 10 रुपये का एंट्री फीस दीजिये. इसी बात से नाराज होकर एनसीएल कर्मी की पत्नी अपने घर वापस चली गई. पूरी कहानी अपने पति को बताई. इसके बाद एनसीएल कर्मी पति ने अपने दोस्तों को बुलाया और पार्क में गया.
एनसीएल कर्मी ने की गार्ड से मारपीट
एनसीएल कर्मी व उसके दोस्त गार्ड के साथ मारपीट करने लगे. बीचबचाव करने वाले लोगों के साथ भी विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान एनसीएल के कर्मचारी प्रवीण भी बीचबचाव करने पहुंच गए. उनसे भी विवाद हो गया. इसके बाद मामला शांत हो गया. पार्क से लोग अपने-अपने घर चले गए. इसके बाद रात 9 बजे एनसीएल कर्मी प्रवीण के आवास में बदमाशों ने घुसकर लाठी-डंडे से प्रवीण व उसके परिवार के साथ मारपीट की. बंदूक से फायरिंग की गई. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |