सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गन्नई गांव एक किसान की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या का आरोप लगाया है. तो वहीं मामले को लेकर सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. तो वहीं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी वीडियो जारी कर बीजेपी पर रेत माफियाओं के सरंक्षण का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने टैक्टर से गिरकर किसान की मौत होना बताया है और जांच की बात कही है. मामले में सीएम मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दरअसल, सरई थाना क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार देर रात अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर आदिवासी किसान इंद्रपाल अगरिया (46) की हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है. परिजनों का आरोपहै कि 'रेत माफिया से जुड़े लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे, इस दौरान किसान इंद्रपाल अगरिया ने खेत से रेत का अवैध परिवहन होते देखा, तो परिवहन करने से रोका, क्योंकि खेत में धान की फसल लगी है और फसल को नुकसान हो रहा था. जिस पर रेत माफिया ने किसान को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.'
एएसपी बोले ट्रैक्टर से गिरने से हुई मौत
वहीं मामले में एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि 'रात में डायल 100 को ट्रैक्टर से एक्सीडेंट की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर किसान को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान किसान को मृत बताया. वहीं परिजनों ने रेत के अवैध परिवहन को रोकना चाहा तो किसान इंद्रपाल को धक्का लगा और वह ट्रैक्टर से गिर गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जो तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'