ETV Bharat / state

फिल्म 'नायक' की तरह निरीक्षण करने पहुंचे मोहन यादव के मंत्री, कमी देख की धड़ाधड़ कार्रवाई - PRADYUMAN TOMAR SHIVPURI VISIT

शिवपुरी पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कृषि उपज मंडी और सरकारी अस्पताल का किया निरीक्षण, लोगों से की बातचीत

SHIVPURI PRADYUMAN SINGH INSPECTION
करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 2:24 PM IST

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में पसरी गंदगी और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की गैरमौजूदगी ने उन्हें हैरान कर दिया. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालातों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं किया तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी.

अचानक कृषि उपज मंडी पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह

प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, ''स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.'' उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने करैरा कृषि उपज मंडी पहुंचकर किसानों को खाद वितरण में आ रही समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लिया. प्रद्युम्न सिंह ने खाद वितरण को बहाल कराया और किसानों को सुचारू व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ''आपकी हर समस्या का समाधान आपके सेवक की पहली प्राथमिकता है.''

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश (ETV Bharat)

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने करैरा शहर में बाइक से भ्रमण कर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जन समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही पीने के पानी की आपूर्ति हेतु संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस, स्थानीय निकाय और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में पसरी गंदगी और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की गैरमौजूदगी ने उन्हें हैरान कर दिया. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालातों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं किया तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी.

अचानक कृषि उपज मंडी पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह

प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, ''स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.'' उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने करैरा कृषि उपज मंडी पहुंचकर किसानों को खाद वितरण में आ रही समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लिया. प्रद्युम्न सिंह ने खाद वितरण को बहाल कराया और किसानों को सुचारू व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ''आपकी हर समस्या का समाधान आपके सेवक की पहली प्राथमिकता है.''

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश (ETV Bharat)

अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने करैरा शहर में बाइक से भ्रमण कर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जन समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही पीने के पानी की आपूर्ति हेतु संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस, स्थानीय निकाय और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.