जबलपुर: मध्य प्रदेश टूरिज्म की थ्री स्टार होटल में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. मध्य प्रदेश टूरिज्म के अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से टावर एसी के पैनल में आग लगी थी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. मध्य प्रदेश टूरिज्म की कलचुरी रेजीडेंसी 3 स्टार होटल है.
'शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग'
मध्य प्रदेश टूरिज्म के अधिकारी योगेंद्र रिछारिया ने बताया कि "कलचुरी रेजीडेंसी में टावर एसी लगा हुआ है. इसी के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक पैनल लगा हुआ था. इसी इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट हुआ इसकी वजह से पहले धुआं उठा और बाद में इसमें आग लग गई. इस आग की वजह से एक पूरे कमरे में रखा हुआ सामान जल गया. इसके साथ ही टावर एसी के पैनल जल गए. शुरुआत में जैसे ही धुआं उठा, होटल के कर्मचारी सतर्क हो गए लेकिन जब आग बढ़ने लगी तो नगर निगम के फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और उन्होंने तुरंत आग पर काबू पा लिया."
- देवास के मार्केट में भड़की आग, दुकानों के ऊपर फ्लैट में रहने वालों की सांसें अटकी
- वॉटर प्लांट में होने लगे तेज धमाके और लगी भीषण आग, जान बचाने दौड़े कर्मचारी
एमपी टूरिज्म का है बड़ा होटल
जबलपुर की कलचुरी रेजीडेंसी मध्य प्रदेश टूरिज्म की एक बड़ी होटल है. यह जबलपुर के चुनिंदा लग्जरी होटल में शामिल है. मध्य प्रदेश सरकार के कई बड़े आयोजन यहां होते हैं लेकिन इसके बावजूद इस होटल में आग को रोकने के लिए ऑटोमेटिक सिस्टम नहीं है. इसके पहले एक निजी कंपनी की होटल में भी इसी तरह आग लग गई थी और विस्फोट हो गया था, हालांकि यह होटल सरकार के अधीन है और सरकार का दावा है कि इसमें 3 स्टार होटल के सभी मानक पूरे किए जाते हैं.