झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में पशुओं की चोरी करने वाले शख्स गिरफ्तार, चोरी हुई सात भैंस बरामद - POLICE CAUGHT CATTLE THIEF

सिमडेगा पुलिस ने मवेशियों की चोरी करने वाले एक शख्स को धर दबोचा है. आरोपी की गिरफ्तारी ओडिशा से हुई है.

Simdega Police
सिमडेगा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 4:28 PM IST

सिमडेगा: सात भैंसों की चोरी करने वाले एक शख्स को सिमडेगा पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुंदरगढ़ के ओडिशा का निवासी है. आरोपी के विरुद्ध कुरडेग थाना में कांड संख्या 50/2024 दिनांक 30.12.2024, धारा- 303(2)/305 बीएनएस 2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

29 दिसंबर को सात भैंसों की हुई थी चोरी

आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि कुरडेग थाना प्रभारी नवीन कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर 2024 की रात कुरडेग प्रखंड अंतर्गत पकरीटोली टोली निवासी सतीश तिर्की के घर के गोशाला से सात भैंसों की चोरी कर ली गई थी. इसके बाद पशुपालक ने थाना में आवेदन दिया था. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

जानकारी देते कुरडेग थाना प्रभारी नवीन कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ओडिशा के सुंदरगढ़ से आरोपी धराया

एफआईआर दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई थी. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ओडिशा का निवासी है. इसके बाद पुलिस टीम ने आडिशा के सुंदरगढ़ जिला के बनडेगा गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई सात भैंसों को डुमरडीह नदी के समीप जंगल से बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गौरतलब हो कि जिले में बीते कुछ माह से मवेशी चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब लोगों को मवेशी चोरी के मामले में कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

सिमडेगा पुलिस ने किया बाइक चोरी मामले का खुलासा, एक नाबालिग निरुद्ध - BIKE THEFT CASE

मत्स्य उत्पादन को लेकर कार्यशाला का आयोजन, 200 किसान हुए शामिल - FISH FARMING WORKSHOP IN SIMDEGA

इश्क में न रोमियो बना न रांझा... वो बन गया चोर! जानें, क्या है माजरा - BIKE THIEF ARRESTED

ABOUT THE AUTHOR

...view details