नई दिल्ली:अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो गया. इस मौके पर अयोध्या के साथ ही देश और दुनिया में रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में 8000 से ज्यादा मेहमान शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे. जहां हर तरफ राम की भक्ति और उत्साह ही नजर आया. एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर इस दौरान कई इलाकों में सन्नाटा दिखा. दरअसल दिल्ली एनसीआर के लोग इस ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों से देखना चाहते थे. ऐसे में ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ अपने घरों में बैठकर टीवी या फिर मोबाइल फोन पर प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देखते रहे.
ये भी पढ़ें :गृह मंत्री अमित शाह ने बिरला मंदिर में देखा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, मीनाक्षी लेखी हुई भावुक
कई लोग तो प्राण प्रतिष्ठा को देखकर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से खुशियों के आंसू छलक पड़े. इस ऐतिहासिक पल को देखकर लोगों के जैसे बरसों की मुराद पूरी हो गई .यही वजह रही की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सड़कें खाली नजर आई. जो चंद लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे थे उनके हाथों में भी मोबाइल फोन थे जो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव मोबाइल के जरिए देख रहे थे.
हालांकि जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम समाप्त हुआ वैसे ही सड़कों पर जमकर उत्साह और रौनक देखने को मिली. कहीं ढोल नगाड़े बज रहे थे तो कहीं लोग जय श्री राम का नारा लगाकर शोभा यात्रा निकालते हुए दिखाई दिए. कई क्षेत्रों में तो लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए भी नजर आए. एक अलग खुशी एक अलग उत्साह लोगों के चेहरे पर दिखाई दियाा. आमतौर पर हर साल दिवाली का त्योहार शाम ढलने के बाद शुरू होता है. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा होते ही इस बार दिवाली का त्योहार शुरू हो गया. हर तरफ पटाखे और राम भजनों की गूंज सुनाई दी.
दिल्ली एनसीआर के प्रमुख मंदिरों में अभी भी काफी भीड़ दिखाई दे रही है. लगातार लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं कई लोगों ने तो इस दिन व्रत रखा है. राम भक्तों का कहना है कि इस दिन से ज्यादा कोई भी दिन शुभ नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें :एक रामभक्त ऐसा जिसने अनोखे तरीके से लिखा सुंदरकांड, हाथ से लिख कर बनाया रिकॉर्ड