पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इन दोनों मुश्किल में हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पप्पू यादव डरे सहमे हैं. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है. उन सबके बीच लॉरेंस ने पप्पू यादव के सभी ठिकानों की रेकी कर ली है.
पप्पू ने लॉरेंस के खिलाफ चलाया था अभियान: बाहुबली नेता और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी मोल ले ली है. लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाई थी और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक तरीके से लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ अभियान चला रखा था.
पटना स्थित आवास पर सन्नाटा:लॉरेंस बिश्नोई ने पप्पू यादव को फोन करके धमकी दी. लॉरेंस गिरोह के सदस्य ने पप्पू यादव के तमाम ठिकानों को चिह्नित कर लिया है और फोन पर पप्पू यादव के तमाम ठिकानों का जिक्र भी किया है. फोन करने वाले शख्स ने पप्पू के 9 ठिकानों की चर्चा की है. पटना स्थित दो आवास का जिक्र भी किया गया है.
गैंग ने पप्पू यादव के ठिकानों की रेकी की: उत्तरी मंदिर के अपार्टमेंट और कौटिल्य नगर आवास की चर्चा भी धमकी देने वाले शख्स ने की है. ईटीवी भारत संवाददाता रंजीत कुमार ने पप्पू यादव के पटना स्थित पुत्री मंदिर आवास का जायजा लिया. पप्पू यादव उत्तरी मंदिर में क्वालिटी कंपलेक्स आवास के पांचवें तले पर रहते हैं. छठे तले पर पप्पू यादव की पार्टी का दफ्तर है.
"पप्पू यादव फिलहाल आवास में नहीं है. वह बेहद लोकप्रिय नेता हैं और जनता के दुख सुख में साथ रहते हैं. सरकार को उनकी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए. हम लोग भी धमकी के बाद भयभीत हैं. धमकी को सरकार को गंभीरता से लेने की जरूरत है."- रविंद्र प्रसाद, गार्ड