धनबाद में महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंकते सिख समुदाय के लोग. धनबादःमहाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित तख्त सचखंड हजूर अबचलनगर साहिब से जुड़े एक्ट में संशोधन से नाराज सिख समाज के लोगों ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धनबाद में सिख समाज के लोगों ने रणधीर वर्मा चौक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पुतला फूंका और एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सिख समाज लोगों ने शिंदे सरकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.
तख्त श्री हजूर साहिब के प्रबंधन बोर्ड एक्ट में संशोधन का विरोध
सिख समुदाय महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1956 के अधिनियम के विरुद्ध तख्त श्री हजूर साहिब के प्रबंधन बोर्ड एक्ट में संशोधन करने के खिलाफ है. पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा कि 1956 का श्री हजूर साहिब प्रबंधन एक्ट सिख गुरुद्वारों के प्रबंधन, रख-रखाव और संचालन के लिए एक नियामक ढ़ांचे के रूप में काम करता है और इसे पुनर्गठित करने से सिख समुदाय में रोष है.
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर मनमानी का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की भाजपा की शिंदे सरकार के द्वारा जबरन मनमाने तरीके से तख्त श्री हजूर साहेब नांदेड़ 1956 गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन करते हुए 2024 एक्ट लागू कर दिया है. बोर्ड का नियंत्रण सिखों के हाथ में था. सिखों के अधिकारों को सरकार ने 2024 एक्ट में निरस्त कर दिया. इसके तहत 12 एग्जीक्यूटिव मेंबर महाराष्ट्र सरकार के होंगे. इसे लेकर सिख समुदाय में भारी आक्रोश है. सिख समुदाय महाराष्ट्र सरकार के इस फरमान का विरोध करती है. सिख समुदाय ने मांग की है कि पूर्व की भांति 1956 एक्ट के ही नियम रहने दिया जाए. इसमें छेड़छाड़ करना कहीं से उचित नहीं है.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में सिख समुदाय ने जलाया चीनी राष्ट्रपति का पुतला, कहा-जरूरत पड़ी तो हम भी बॉर्डर पर जाने को तैयार
धनबाद में सिख सुमदाय ने निकाली नगर कीर्तन यात्रा, वीर बाल दिवस को साहिबजादा शहादत दिवस के रूप में मनाने की मांग
Sanatana Dharma Remark: हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा, सनातन धर्म का विरोध करने वालों से इस्तीफे की मांग