राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फोर लेन होगी सीकर की नवलगढ़ पुलिया, अतिक्रमण पर चला सरकारी 'हथौड़ा' - NAWALGARH BRIDGE SIKAR

सीकर शहरवासियों को नवलगढ़ रोड पर फोरलेन की सौगात मिलेगी. इस पुलिया के निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है. अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं.

Nawalgarh bridge  Sikar
नवलगढ़ पुलिया के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू (Photo ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Nov 20, 2024, 4:45 PM IST

सीकर:शहर की नवलगढ़ पुलिया फोर लेन की होगी. प्रशासन ने इसे चौड़ा करने की कवायद शुरू कर दी. प्रभावित क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं. यह प्रोजेक्ट 81.01 करोड़ को होगा. हरियाणा की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी इस पर काम शुरू करेगी.

फोर लेन होगी सीकर की नवलगढ़ पुलिया (Video ETV Bharat Sikar)

सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईन महिपाल देवंदा ने बताया कि पुलिया के चौड़ाईकरण के लिए उसकी उत्तर दिशा में 13.5 मीटर चौड़ी टी-शेप की नई पुलिया बनाई जाएगी. इसकी लंबाई 1200 मीटर होगी. फतेहपुर रोड पर ये पुलिया मारु स्कूल के पास तक पहुंचेगी. पिपराली रोड की तरफ भी मौजूदा पुलिया से करीब 200 मीटर लंबी होगी. पुलिया के ऊपर से ही नवलगढ़ रोड की तरफ जाने का नया रास्ता भी निकाला जाएगा. पुलिया का काम करीब दो साल में पूरा होगा. स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

पढ़ें: जोधपुर को 938 करोड़ की एलिवेटेड रोड की सौगात, 7.6 किमी लंबी होगी फोर लेन

दो गुना होगी लंबाई, जारी रहेगा यातायात: पीडब्लूडी के एक्सईएन ने बताया कि नई पुलिया मौजूदा पुलिया से 600 मीटर ज्यादा लंबी होगी. यह तीनों पुलिया से करीब 200-200 मीटर लंबी होगी. चूंकि चौड़ाईकरण का काम अलग जगह पर होगा, ऐसे में मौजूदा पुलिया पर यातायात बाधित नहीं होगा. निर्माण कार्य के दौरान मौजूदा पुलिया पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी.

फुटपाथ के साथ सीढ़ी:उन्होंने बताया कि पुलिया पर फुटपाथ होगा. साथ ही राहगीरों के नीचे उतरने के लिए दोनों दिशा में सीढ़ियां भी होगी. इससे पैदल चालकों को आवागमन के लिए लंबी पुलिया पार नहीं करनी पड़ेगी.

नई पुलिया से जाना, पुरानी से होगा आना:नई पुलिया के निर्माण के बाद नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड की तरफ आने-जाने के लिए दो अलग अलग मार्ग हो जाएंगे. इसमें पिपराली रोड व नवलगढ़ रोड से कलेक्ट्रेट की तरफ आने के लिए मौजूदा पुलिया काम आएगी तो कलेक्ट्रेट व फतेहपुर रोड से नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड जाने के लिए नई पुलिया का उपयोग किया जा सकेगा. ऐसे में पिपराली रोड जाने के लिए मारु स्कूल के पास के छोर से वाहनों को पुलिया पर चढ़‌ना होगा.

यह भी पढ़ें: दीया कुमारी ने की खेजड़ली के लिए फोर लेन सड़क की घोषणा, पायलट बोले- समाज के साथ खड़ा रहूंगा

अतिक्रमण हटा तो छलका दर्द:सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि नवलगढ़ पुलिया को फोरलेन करने के मार्ग में आ रहे अतिक्रमण को प्रशासन ने मंगलवार से हटाना शुरू कर दिया. पीडब्लूडी ने सोमवार को प्रोजेक्ट में 27 दुकानों व छह मकान को अतिक्रमण मानकर उन्हें खाली करने के नोटिस जारी किए थे. इसके बाद मंगलवार को पुलिस व प्रशासन की टीम ने उन्हें हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान बरसों से दुकान, ठेलों व रेहड़ी लगाकर परिवार पाल रहे व्यापारियों का दर्द भी छलक उठा. उन्होंने कहा कि प्रशासन को मुआवजे के साथ उन्हें रोजगार के लिए नई जगह भी देनी चाहिए.

800 से 13 हजार वाहनों का लोड: शहर में नवलगढ़ पुलिया 22 साल पहले बनी थी. उस समय पुलिया से औसतन 800 वाहन रोजाना गुजरते थे. अब ये आंकड़ा बढ़‌ कर 13 हजार से ज्यादा हो चुका है. वाहनों के इसी लोड व जाम को देखते हुए ही लंबे समय से नवलगढ़ पुलिया के चौड़ाईकरण की मांग की जा रही थी. इसे देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने 2023 के पुलिया को फोर-लेन करने के लिए 83.01 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति जारी की थी.

Last Updated : Nov 20, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details