कोटा.दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर अपलाइन में रामगंजमंडी के नजदीक सिग्नल प्रणाली में दिक्कत आ जाने के चलते ट्रेनें प्रभावित हो गईं. कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे तक देरी से चल रही हैं. यह दिक्कत सुबह करीब 11:40 बजे के आसपास आई, जिसके चलते कोटा से रतलाम की तरफ जा रही करीब एक दर्जन रेल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं, जिनमें आधा दर्जन से ज्यादा सवारी गाड़ियां थीं.
इन ट्रेनों में संपर्क क्रांति और दुरंतो एक्सप्रेस से लेकर मेमू ट्रेनें भी शामिल हैं, जिन्हें नजदीकी स्टेशनों पर ही खड़ा किया गया. तीन घंटे तक यह रेल लाइन बंद रही और इस सिग्नल प्रणाली को जब दुरुस्त किया गया, उसके बाद ही यातायात दोबारा से सुचारू हुआ. हालांकि, तब तक कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं. यात्री भी खासे परेशान रहे, जबकि डाउनलाइन पर चलने वाली रेलगाड़ियां सुचारू रूप से चल रही थीं. जिसके चलते कोटा से रामगंजमंडी रतलाम की तरफ जाने वाली ट्रेन ही प्रभावित रही हैं. उधर से आने वाली ट्रेनों में कोई दिक्कत नहीं हुई.
पढ़ें :अजमेर रूट पर चलने वाली 5 ट्रेनें हुईं रद्द, फुलेरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा - Trains Cancelled
अचानक से रेल यातायात प्रभावित होने के चलते रामगंजमंडी स्टेशन से लेकर डीआरएम ऑफिस तक हड़कंप मच गया. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि 11:55 के आसपास रामगंजमंडी स्टेशन के यार्ड के नजदीक केबल कट जाने के चलते है, सिग्नल प्रणाली फेल हुई थी, जिसे दोपहर 2:45 पर दुरुस्त कर दिया गया. केवल अपलाइन पर यातायात प्रभावित हुआ था. डाउनलाइन पर ट्रेन सुचारू चल रही थीं. कुछ ट्रेनों को डाउन लाइन से भी निकाला गया है.
यह रेल गाड़ियां हुईं प्रभावित :
- चंडीगढ़ से मडगांव के बीच चलने वाली 12450 गोवा संपर्क क्रांति सुबह 11:30 पर कोटा से रवाना हो गई थी, लेकिन मोडक के आसपास ही उसे रोका गया और वहां से करीब 1:30 बजे रवाना हुई है.
- बरौनी से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली 19038 अवध एक्सप्रेस.
- निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम के बीच चलने वाली साप्ताहिक 22654 है. सुबह 11:13 पर यह कोटा जंक्शन से रवाना हो गई थी, लेकिन 2 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है. इसे रामगंजमंडी के पहले ही रोका गया.
- हजरत निजामुद्दीन से पुणे के बीच चलने वाली 12264 दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन भी करीब 3 घंटे लेट हुई है. इसे भी रामगंजमंडी के पहले ही रोका गया.
- कोटा-बड़ौदा पार्सल 19820 भी सुबह 10:30 बजे कोटा से रवाना हुई थी, जिसे दरा के बाद रोका गया है.
- अमृतसर से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली 12904 गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस भी सुबह 10:30 बजे कोटा से रवाना हो गई थी, लेकिन इसे भी रामगंजमंडी के पहले रोका गया.