भोपाल।मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने चार मामलों में जिम्मेदारों से समय सीमा में जवाब तलब किया है. सीधी जिले के संकुल केंद्र पोखरा के शासकीय प्राथमिक शाला में एक फरवरी को एक शिक्षक द्वारा दूसरी क्लास के छात्र से मेला उठवाने का मामला उजागर हुआ. छात्र ने आपत्ति की तो उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही स्कूल से निकालने की धमकी भी दी. पीड़ित के पिता ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.
विदिशा जिले में घटिया निर्माण की भेंट चढ़ी पानी की टंकी
विदिशा जिले के शमशाबाद के ग्राम बेरखेड़ी किरार में जल निगम द्वारा ग्रामीणों के लिये बनाई जा रही पानी की टंकी के घटिया निर्माण होने से लोगों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार मनमानी तरीके से टंकी का निर्माण कर रहा है. टंकी का निर्माण घटिया तरीके से भी किया जा रहा है. कई दशकों से गांव के आम लोगों को पेयजल के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग कलेक्टर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.