मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में देर रात अचानक हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके की आवाज सुन लोगों का छूटा पसीना - SIDHI BARDAILA BLAST

सीधी जिले के ग्राम बरदैला में 8 सितंबर की रात में एक वकील के घर में धमाका होने से लोग हैरान हो गए. मौके पर पहुंची रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने बम स्क्वायड की टीम को सूचना दी. इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है.

SIDHI BARDAILA EXPLOSION BLAST
सीधी में देर रात अचानक हुआ जोरदार ब्लास्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 9:33 PM IST

सीधी: जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक वकील के आंगन में देर रात एक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की वजह से पूरा घर सकते में आ गया. जानकारी लगते ही डरे सहमे परिवार के लोग बाहर निकले तो बाहर का मंजर देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.

सीधी में देर रात अचानक हुआ जोरदार ब्लास्ट (ETV Bharat)

अचानक घर के पास हुआ बड़ा धमाका

दरअसल, यह पूरा मामला रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के ग्राम बरदैला का है, जहां रविवार को देर रात जोरदार धमाका होने से वकील पीपी पांडेय के घर के लोग सकते में आ गए. रात में ही गांव के सारे लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जहां डायल हंड्रेड की टीम के साथ थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी भी मौके पर पहुंच गए. जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मामले की जांच शुरू की और सुबह होते ही उन्होंने बम स्क्वॉड को सूचना दी. सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे बम स्क्वायड की टीम दो फौजी कुत्ते के साथ गांव में पहुंची. इसके साथ ही पूरा पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया, लेकिन पुलिस को हमले के कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले. जहां पुलिस अभी भी पूरे मामले में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

वीडियो देखें कैसे दौड़ते ट्रक में हुआ जोरदार धमाका, भीषण आग में जलने लगे ड्राइवर कंडक्टर

मोबाइल की बैटरी में धमाका होने से महिला घायल, ब्लास्ट की वजह चौंकाने वाली

मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम

वहीं, पीड़ित पीपी पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि ''करीब रात 11:25 पर हम सभी खाना खा रहे थे, तभी जोरदार धमाका हुआ. धमाके की वजह से मेरी हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि मैं बाहर निकल जाऊं. तब मैंने अपने अधिवक्ता साथी गौरी शंकर को फोन लगाया और उन्हें मौके पर बुलाया. इसके बाद गौरी शंकर व अन्य लोगों ने आकर देखा तो बम होने की जानकारी लगी. हालांकि पहले तो मुझे लगा कि सिलेंडर में कहीं ब्लास्ट हुआ है, लेकिन जब तेज धमाका हुआ और लोगों ने बताया तब जाकर विस्फोटक सामग्री से ब्लास्ट होने की जानकारी लगी.'' इसके बाद हमने डायल हंड्रेड की टीम और थाना प्रभारी को सूचना दी. वहीं रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि ''बीती रात यह घटना हुई है और जैसे ही घटना हुई मैं टीम के साथ मौके पर पहुंचा और बम स्क्वॉड को सूचना दी और लगातार जांच की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details