मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी कांड को लेकर एक्शन मोड में मुख्यमंत्री, SIT का गठन, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट - Sidhi girls physical torture - SIDHI GIRLS PHYSICAL TORTURE

सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एक्शन मोड में हैं. उन्होंने नौ सदस्यीय एसआईटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं. इसकी कमान महिला डीएसपी रोशनी सिंह ठाकुर को सौंपी गई है. साथ ही पूरे प्रकरण की रिपोर्ट एक सप्ताह में देने को कहा है.

Sidhi girls physical torture
सीधी कांड को लेकर एक्शन मोड में मुख्यमंत्री (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 7:29 PM IST

भोपाल।सीएम डॉ.मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा "सीधी जिले के मझौली थाना में आदिवासी छात्राओं से स्कॉलरशिप देने का लालच देकर गलत काम करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसा निंदनीय कार्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं. आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने और ठोस साक्ष्य संकलित करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो संपूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा."

दुष्कर्म मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने ब्रजेश प्रजापति उसके साथी राहुल प्रजापति और संदीप प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी ब्रजेश की दो शादियां हुई हैं. उसने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था. दूसरी पत्नी से उसे एक बच्ची है. आरोपी मजदूर है. उसने यूट्यूब पर आवाज बदलने वाली एप की जानकारी ली और एप मोबाइल पर इंस्टॉल किया. इसके बाद से उसने छात्राओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

उज्जैन डिप्टी कलेक्टर भोपाल से गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोप में भेजे गए बड़वानी जेल

उज्जैन में नाबालिग का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

और भी पीड़िताएं आ सकती हैं सामने

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों ने अब तक 7 छात्राओं से दुष्कर्म की बात कबूली है. इनमें से 4 छात्राओं ने मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. और भी मामलों का खुलासा हो सकता है. बता दें कि आरोपी मैजिक वायस एप के जरिए अपनी आवाज बदलकर आदिवासी छात्राओं को कॉल करते थे. जब छात्राएं फोन उठाती तो उन्हें अपना परिचय कॉलेज टीचर के रूप में देते. साथ ही उन्हें स्कालरशिप के दस्तावेज मंगवाने के नाम पर सुनसान जगह पर बुलाते. शक न हो, इसलिए उन्हें पहले ही बता देते थे कि उन्हें तय स्थान पर बाइक से एक लड़का लेने आएगा. इसके बाद छात्राओं से दुष्कर्म किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details