मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैंसर का खात्मा करेगी 6 हजार साल पुरानी तकनीक, भोपाल एम्स में खुलेगी प्रदेश की पहली सिद्ध चिकित्सा क्लीनिक - Siddha Medical Clinic AIIMS Bhopal

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एम्स में अब प्रसिद्ध सिद्धा चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज होगा. एम्स भोपाल में प्रदेश की पहली सिद्ध चिकित्सा क्लीनिक खुलेगी. इसकी शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है.

SIDDHA MEDICAL CLINIC AIIMS BHOPAL
एम्स भोपाल में खुलेगी सिद्ध चिकित्सा क्लीनिक (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 9:32 AM IST

भोपाल: एम्स भोपाल जल्द ही प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल बनने जा रहा है, जहां 6 हजार साल पुरानी सिद्ध चिकित्सा प्रणाली से मरीजों का उपचार किया जाएगा. एम्स के आयुष विभाग में 27 अगस्त से इसकी शुरुआत होने वाली है. यहां आटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी और कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि सिद्ध चिकित्सा प्रणाली पूणर्तः स्वदेशी है. इसमें एलोपैथी दवाओं का उपयोग नहीं किया जाता है. ऐसे में मरीज को साइड इफेक्ट होने का खतरा भी नहीं होता है.

भोपाल एम्स स्थित धन्वंतरि भवन (ETV Bharat)

इन रोगों के लिए रामबाण है सिद्ध चिकित्सा प्रणाली
एम्स अस्पताल की सिद्ध चिकित्सा पद्धति की एमडी डॉ. एश्वर्या के मुताबिक, ''सिद्ध प्रणाली आपातकालीन मामलों के अलावा रोग के अन्य सभी प्रकारों के उपचार में सक्षम है. सामान्य रूप से यह प्रणाली गठिया और एलर्जी विकार के अलावा त्वचा की समस्याओं के सभी प्रकार, विशेष रूप से सोरियासिस, यौन संचरित रोग, मूत्र पथ के संक्रमण, यकृत और गैस्ट्रो आंत्र पथ के रोगों, सामान्य दुर्बलता, प्रसवोत्तर अरक्तता, दस्त और सामान्य बुखार के इलाज में प्रभावी है. साथ ही डेंगू बुखार, आर्थराइटिस, साइनसाइटिस, स्वाइन फ्लू, ब्रोंकाई का अस्थमा, एन्सेफलाइटिस, डायबिटीज मेलिटस, पीलिया, डिमेंशिया, हाई ब्लड प्रेशर, लीवर के रोग, यूरोलिथियासिस समेत अन्य बीमारियों का भी सटीक उपचार होता है.''

सिद्ध चिकित्सा के नियमों का पालन करने से नहीं होती बीमारी
डॉ. एश्वर्या ने कहा कि, ''सिद्ध चिकित्सा पद्धति की सबसे मुख्य विशेषता यह है कि इसमें रोग के इलाज से ज्यादा उसकी रोकथाम पर अधिक ध्यान दिया जाता है. इसमें आमतौर से आहार संबंधी आदतें, मौसम में होने वाले बदलाव और व्यक्ति एक आसपास की वस्तुओं से संबंधी जानकारियां दी जाती हैं. इसके अलावा सिद्ध चिकित्सा पद्धति में रोगों की रोकथाम से संबंधित निवास स्थान के अनुसार अनुशासन, मौसम से जुड़े अनुशासन, रोजाना के आहार नियम और आहार संबंधी जानकारियां दी जाती हैं. जिससे रोग शरीर में प्रवेश ही न करे. जैसे पेट से संबंधित परेशानियों के लिए चार माह में एक बार दवा का सेवन, उल्टी के लिए 6 माह में एक बार दवा का सेवन और आंखो के लिए तीन दिन में एक बार दवा का उपयोग करने से इनसे संबंधित बीमारियां नहीं होती हैं.''

Also Read:

मजदूरों के लिए बनेंगे अस्पताल, 2025 तक कीचड़ मुक्त होंगे एमपी के गांव, स्वतंत्रता दिवस पर मोहन यादव का ऐलान

महाभारत में हुआ था एक खास पौधे से इलाज, देखें रीवा का शल्यकर्णी

सिद्ध चिकित्सा प्रणाली में जड़ से होता रोगों का इलाज
सिद्ध चिकित्सा में उपचार का उद्देश्य तीन मनोवृत्तियों और सात शारीरिक घटक तत्वों को बनाए रखना है. इसलिए रोगग्रस्त स्थिति में मनोवृत्ति के संतुलन को बनाए रखने के लिए उचित दवाएं लेना, पोषण युक्त आहार और रोजाना आहार के नियमों का पालन करना आवश्यक होता है. इस प्रकार सिद्ध चिकित्सा पद्धति में एक अनोखे तरीके से लक्षणों का निवारण करने की बजाय रोग के मूल कारणों को खत्म करना है, ताकि रोग का जड़ से इलाज किया जा सके. उदाहरण के तौर पर बुखार का इलाज करने के लिए मरीज को तापमान कम करने की दवाओं से पहले उसे प्रतिरक्षा प्रणाली बढ़ाने की दवाएं दी जाती हैं. इतना ही नहीं बुखार होने पर सिद्ध चिकित्सक संक्रमण रोकने का उपचार भी शुरू कर देते हैं, ताकि संक्रमण होने से पहले ही उसकी रोकथाम की जा सके.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details