कानपुर: शहर हल्की ठंड की दस्तक हो गई है. इसके चलते कानपुर के चिड़ियाघर यानी जू में झील के बीचो-बीच बने लैंड एरिया में हिमालयन रीजन व मध्य एशिया के देशों से आने वाले साइबेरियन पक्षियों ने अपना डेरा डाल दिया है. हर साल की तरह कानपुर के चिड़ियाघर की शोभा बढ़ाने के लिए सात समंदर पार से ओपन बिल स्टॉर्क, पेंटेड स्टॉर्क, कारमोरेंट, बार हेडेड गूज जैसे कई अन्य विदेशी पक्षी यहां के मेहमान बन चुके हैं.
चिड़ियाघर के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि सितंबर के अंत और अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही यहां पर विदेशी पक्षी आ जाते हैं. इस साल भी ठीक वैसा ही हुआ और खूब अच्छी संख्या में पक्षी आ गए हैं. इन पक्षियों को देखने के लिए अब दर्शकों को जंगल सफारी से भी जाने का मौका मिलेगा. जहां पर बने वॉच टावर से इन खूबसूरत से दिखने वाले पक्षियों का दीदार किया जा सकेगा.
कानपुर जू में जंगल सफारी का मजा: गुरुवार से जू में जंगल सफारी का भी लो लुत्फ उठा सकेंगे. बुधवार शाम कानपुर जू में पहुंचे वन पर्यावरण जंतु उद्यान राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने जंगल सफारी का उद्घाटन किया था. चिड़ियाघर के निदेशक केके सिंह ने बताया कि 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चों के लिए 50 रुपए का टिकट रहेगा. जबकि, 12 साल से ऊपर के लोगों के लिए 100 रुपए का टिकट होगा.