जयपुर: राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की आंच अब आरपीएससी के पूर्व सदस्य तक पहुंच गई है. उनके बेटे और बेटी सहित पांच ट्रेनी एसआई को एसओजी ने पूछताछ के लिए शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी से हिरासत में लिया है. ये पांचों ट्रेनी एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे थे. इनसे एसओजी के अधिकारी पेपर लीक के सिलसिले में पूछताछ में जुटे हैं. पूछताछ में यदि इनकी भूमिका संदिग्ध पाई जाती है, तो एसओजी आरपीएससी के पूर्व मेंबर के बेटे-बेटी सहित पांच ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर सकती है. एसओजी के सूत्रों के अनुसार, एसआई भर्ती के पेपर लीक मामले में पांच ट्रेनी एसआई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इनमें एक पूर्व आरपीएससी सदस्य का बेटा और बेटी भी शामिल हैं.
अब तक 37 ट्रेनी एसआई गिरफ्त में:एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बिठाने और नकल करने के मामले में एसओजी अब तक 37 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर चुकी है. इनके अलावा पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाश भी एसओजी के हत्थे चढ़े हैं. एसओजी के अधिकारियों का कहना है कि अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के राडार पर हैं. जिन्हें लेकर एसओजी की जांच जारी है.