राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजाखेड़ा में 51 कुंडीय विशाल श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ, 1100 कलशों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा - Shri Ram Mahayagya in Dholpur

धौलपुर के राजाखेड़ा में पहली बार 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ प्रारंभ हो गया है. इसके तहत 1100 कलशों के साथ कलश यात्रा निकाली गई. 17 जून तक चलने वाले इस महायज्ञ में 21 लाख आहुतियां दी जाएंगी.

kalash yatra for Shri Ram Mahayagya
श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 7:00 PM IST

राजाखेड़ा(धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में रविवार से 51 कुंडीय 127वां विशाल श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. महायज्ञ की शुरुआत के पहले दिन सर्वप्राश्चित स्नान कराया गया, जिसके बाद शाम के समय बैंड बाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. 1100 कलशों के साथ यात्रा स्थानीय हाट मैदान के श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर मनोरमा सिंह की कोठी, मुख्य बाजार होते हुए पुलिस चौकी टाउन, धौलपुर बस स्टैंड से हाट मैदान बाइपास होते हुए यज्ञ स्थल पर जाकर समाप्त हुई. कलश यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

श्रीराम महायज्ञ के लिए सजा आयोजन स्थल (ETV Bharat Dholpur)

जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत:राजाखेड़ा में पहली बार होने जा रहे श्रीराम महायज्ञ को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कलश यात्रा में सर्व समाज की महिलाएं व युवतियां शामिल रहीं. बैंड-बाजों के साथ जैसे ही कलश यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ हुई लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. कस्बे के मुख्य बाजार में लोगों के द्वारा शरबत, पानी की प्याऊ लगाई गई. वहीं व्यापारियों द्वारा पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया. कलश यात्रा मार्ग को बाहर से आए कलाकारों द्वारा रंगोलियों से सजाया गया.

रंगोलियों से सजा कलश यात्रा मार्ग (ETV Bharat Dholpur)

पढ़ें:बरसती गर्मी में जावली गांव में बह रही आस्था की बयार, 2100 कुंडीय महायज्ञ में रोज दो हजार लोग दे रहे सेवा - Mahayagy in alwar district

रामलीला का होगा मंचन: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी रामसुभग देवाचार्य महाराज ने बताया कि सोमवार से सुबह 6 बजे से 12 बजे तक 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा. वहीं दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक चित्रकूट धाम से पधारीं रामकथा प्रवक्ता रुचि रामायणी द्वारा रामकथा कही जाएगी. दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक अयोध्या धाम से पधारे श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता राजेश मिश्र द्वारा भागवत कथा सुनाई जाएगी. जिसके बाद शाम 8:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक अयोध्या से आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा.

पढ़ें:केसरिया रंग में रंगा कुचामन शहर, कलश यात्रा में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

स्वामी रामसुभग देवाचार्य महाराज ने बताया कि धौलपुर जिले में पहली बार 51 कुंडीय 127वां विशाल श्रीराम महायज्ञ का आयोजन एवं संगीतमय श्रीराम कथा और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस महायज्ञ में काशी, बनारस से आए हुए विद्वानों द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. 17 जून तक चलने वाले इस महायज्ञ में 21 लाख आहुतियां दी जाएंगी. 17 जून को विशाल भंडारे प्रसादी का वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details