राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोगों की अंतिम यात्रा का सहारा बन रही है यह संस्था, लापता लोगों के लिए खोला मोक्ष का 'द्वार' - Pitru Paksha 2024 - PITRU PAKSHA 2024

श्राद्ध पक्ष में तर्पण और पिंडदान तो सभी करते हैं और अपने पूर्वजों के लिए शांति का मार्ग तलाशते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो की अनजान लोगों के लिए इस मार्ग को पूरा करते हैं. जयपुर के आदर्श नगर में मोक्ष स्थल पर श्रीनाथ गोशाला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लावारिस और निराश्रित मृतकों की अस्थियां विसर्जन करने का कार्य किया जा रहा है.

लोगों की अंतिम यात्रा का सहारा बन रही है यह संस्था
लोगों की अंतिम यात्रा का सहारा बन रही है यह संस्था (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 7:06 AM IST

जयपुर : हिंदू धर्म की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अंतिम संस्कार की क्रिया के बाद भी जब तक अस्थि विसर्जन का कार्य पूरा नहीं हो जाता, मोक्ष का काम अधूरा रहता है. राजधानी जयपुर में एक संस्था लापता और बेसहारा लोगों के लिए इस मोक्ष के मार्ग को तय करने का जरिया बन रही है. अब तक इस संस्था नहीं हजारों लोगों के अस्थि विसर्जन का काम पूरा किया है.

अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जन : जयपुर में लावारिस और निराश्रित मृतकों की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए श्रीनाथ गोशाला चैरिटेबल ट्रस्ट अस्थिया विसर्जन का काम कर रही है. श्रीनाथ गोशाला चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत श्रीनाथ गोशाला चैरिटेबल ट्रस्ट निराश्रित लोगों के अंतिम संस्कार का काम कर रही है. साथ ही उनकी अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जन का काम भी कर रहे हैं.

लावारिस और निराश्रित मृतकों की अस्थियां विसर्जन (ETV Bharat Jaipur)

पढे़ं.श्राद्ध पक्ष में बिना कौए को भोग लगाए पूरा नहीं होता अनुष्ठान, मान्यता के चलते काग को तलाश रहे लोग - Shradh Paksha 2024

श्रीनाथगोशाला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बहुत ही अच्छा काम किया जा रहा है. हमारी संस्कृति में जो काम परिजन करते हैं, उसे काम को संस्था के लोग मृतकों को अपना परिजन समझकर कर रहे हैं. लावारिस मृतकों की अस्थियों को करीब डेढ़ महीने तक रखकर इंतजार किया जाता है, लेकिन जब कोई लेने वाला नहीं आता, तो संस्था की ओर से उन अस्थियों का हरिद्वार में विसर्जन कर दिया जाता है. संस्कृति के अनुरूप संस्था के लोग परिजन बनकर विधि-विधान के साथ लावारिस अस्थियों का विसर्जन करते हैं. : मंजू शर्मा, जयपुर शहर सांसद

करीब 400 से ज्यादा अस्थियां विसर्जन के इंतजार में : संस्था की अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने बताया कि लावारिस अस्थियों का विसर्जन का काम वर्ष 2011 से कर रहे हैं. संस्था 2018 में बनाई गई थी. संस्था बनने के बाद संस्था के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है. अब तक करीब 3300 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इस साल करीब 400 से ज्यादा अस्थियां विसर्जन का इंतजार कर रही हैं. विधि-विधान से क्रिया-कर्म करवाकर अस्थियों को गंगा नदी में विसर्जन किया जाएगा.

विधि-विधान से होता है अस्थियों का विसर्जन (ETV Bharat Jaipur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details