मेरठः स्पोर्ट्स सिटी के नाम मशहूर मेरठ के खिलाड़ियों ने देश और विदेश में विभिन खेलों में भारत का परचम लहराया है. यहां बनने वाले खेल के उपकरण भारत के साथ दुनियाभर में जाते हैं. यहां के गांवों में खेल के प्रति युवाओं से लेकर बच्चों में काफी क्रेज है. शहर से लेकर गांवों में खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं. अब इसी कड़ी में परीक्षितगढ़ ब्लॉक के नगला गोसाई गांव में एक नई पहल की गई है. ग्राम प्रधान सरिता देवी ने पंचायती राज विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत की जमीन पर 10 मीटर एयर पिस्टल, एयर राइफल शूटिंग रेंज बनाई गई है.
नगला गोसाई गांव में बना शूटिंग रेंज. (Video Credit; ETV Bharat)
मेरठ की जिला पंचायती राज अधिकारी रेणु श्रीवास्तव ने बताया कि इस शूटिंग रेंज में सिर्फ मेरठ के परीक्षित गढ़ ब्लॉक के ही नहीं, बल्कि यूपी वेस्ट समेत प्रदेश भर से भी अगर इच्छुक युवा निशानेबाजी सीखना चाहें तो वह भी प्रवेश ले सकते हैं. आसपास के गांव के बच्चे तो शूटिंग सीखने भी अब आ रहे है. शूटिंग रेंज में गांव के ऐसे बच्चे भी शामिल हैं. ऐसे बच्चे भी शामिल हैं, जो काफी दिनों से स्टेट शूटिंग भी खेल रहे हैं.
CDO नूपुर गोयल ने बताया कि यह प्रदेश की पहली ऐसी शूटिंग रेंज है, जो ग्राम प्रधान की मदद से ग्राम पंचायत निधि से बनाई गई है. इस शूटिंग रेंज से जहां ग्रामीण प्रतिभा निकलकर आएंगी. वहीं, ग्राम पंचायत की आय में भी बढ़ोतरी होगी. इस शूटिंग रेंज में जो भी निशानेबाजी सीखने आएंगे, उनसे तीन सौ रूपये प्रतिमाह की फीस ली जाएगी. वहींं, जो बच्चे ग़रीबी रेखा से नीचे हैं, उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शूटिंग रेंज क़ो तैयार करने में लगभग साढ़े चार लाख रुपये का खर्च आया है. अब कोशिश यही है कि और भी गांवों में इसी तर्ज पर शूटिंग रेंज आदि तैयार की जाएं.
परीक्षितगढ़ ब्लॉक के सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत रामनरेश ने बताया कि उनकी एक दिन नगला गौसाई गांव की प्रधान सरिता देवी से मुलाक़ात हुई थी. ग्राम प्रधान ने गांव में शूटिंग रेंज बनाने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद इस बारे में पूरी प्रक्रिया पर कार्य किया गया. इसके बाद 2024 -2025 के बजट में इस प्रोजेक्ट क़ो शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार किया गया. इस प्रस्ताव क़ो अग्रसारित किया गया. रामनरेश ने बताया कि यह शूटिंग रेंज पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक बनाई गई है. शूटिंग रेंज ग्राम सभा की जमीन पर बनाई गई है. ग्राम पंचायत के लिए जो पंचायती राज विभाग से धनराशि प्राप्त होती है, उससे ये शूटिंग रेंज बनाई गई है. इस शूटिंग रेंज में एक साथ 6 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-मेरठ का यह म्यूजियम है बेहद खास, यहां मौजूद है आजादी के 90 साल पहले का इतिहास