मथुरा:बृज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर धूम मची हुई है. बृजवासी के साथ श्रद्धालु भी ढोल नगाड़े बैंड बाजे की धुन पर आनंदित हो रहे हैं. रविवार को उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद और सांस्कृतिक पर्यटन विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से भव्य शोभायात्रा ढोल नगाड़े के साथ निकाली गई. इस दौरान कई कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति पेश की.
श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े के साथ निकाली शोभायात्रा (video credit- etv bharat) मंदिर परिसर से निकाली शोभायात्रा:भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर चारों तरफ खुशियां बाटी जा रही हैं. मंदिर परिसर में दर्शन करने के लिए दूर दराज से लोगों का आगमन हो रहा है. रविवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ओर सांस्कृतिक पर्यटन विभाग द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. अनेक राज्यों से आये कलाकारों ने ढोल नगाड़े बैंड बाजे झांज मजीरा की धुन पर नाचते हुए शोभायात्रा निकाली. मंदिर के गेट नंबर एक पोतरा कुंड तक यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु भी नाचते हुए नजर आए. हाथी घोड़ा पालकी जय कंहैया लाल की.
इसे भी पढ़े-जन्माष्टमी पर बनारस में खास तैयारी; पहली बार बाबा विश्वनाथ के साथ कान्हा भी देंगे दर्शन, होंगे ये कार्यक्रम - Janmashtami 2024 Vishwanath Dham
कल मंदिर परिसर में होंगे कार्यक्रम:26 अगस्त से ही मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ भजन गायन ढोल नगाड़े बैड बाजे झांझ मंजीरा मृदंग की धुन पर जन्मोत्सव मनाया जाएगा. 26 अगस्त सुबह शहनाई नगरों की धुन पर भगवान की मंगला आरती सुबह 5:30 पर होगी. भगवान का पंचामृत अभिषेक होगा. सुबह 9:00 बजे भागवत भवन में भगवान राधा कृष्ण का कमल पुष्प तुलसी दल से पुष्पा चारण मंगलाचरण वेद मंत्रो का वादन होगा. जन्म महा अभिषेक रात्रि 11:00 बजे श्री गणेश नवग्रह पूजन आरंभ किया जाएगा. 1008 कमल पुष्पों से ठाकुर जी का सहसत्राचरन होगा रात्रि 12:00 बजे भगवान का प्रकटोत्सव परिसर में ढोल नगाड़े झांझ मंजीरा मृदंग की धुन पर गूंज उठेगा पूरा परिसर रात्रि 12:10 पर महा आरती होगी.
कान्हा सोम चंद्रिका पोशाक में देंगे दर्शन (Video Credit; ETV Bharat) ठाकुर जी को पोशाक अर्पण
भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर पूरे मथुरा में हर्षोल्लास का वातावरण है. ढोल नगाड़े बैंड बाजे झांज मंजीरा की धुन पर श्रद्धालु झूम रहे हैं. रविवार देर शाम श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में बैंड बाजे शंख ध्वनि के साथ ठाकुर जी को पोशाक अर्पित की गई. पीले रंग की सोम चंद्रिका पोशाक कमर बगल बंदी सोने चांदी से जड़ित हार भागवत भवन में लाए गए. गुजराती और कोलकाता के कारीगरों ने इसको तैयार किया है. रेशम के कपड़े पर बेल बूटे उकेरे गए हैं. भगवान को सोम चंद्रिका पोशाक पहनाई जाएगी. इसी पोशाक को धारण करके भगवान सोमवार को भक्तों को दर्शन देंगे. जन्माष्टमी पर मंदिर परिसर में अनेक कार्यक्रम होंगे.
शहर का हर चौराहा जगमग (video credit- etv bharat) शहर का हर चौराहा हुआ रोशन:वहीं कान्हा की नगरी में जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर पूरे मथुरा शहर की आकर्षक सजावट की गई है. शहर के सभी चौराहे पर रंग बिरंगी लाइटों के साथ-साथ चित्रकारी कर अनोखे तरीके से सजाया गया है. भूतेश्वर चौराहा, बस स्टैंड चौराहा, डींग गेट से लेकर मसानी चौराहे तक जन्माष्टमी बधाई संदेश के साथ होर्डिंग लगे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन मथुरा में हो रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शहर में 10 जगह मंच तैयार किए गए हैं. राधा कृष्ण की रासलीला नृत्य के साथ भजन गायन के भी कार्यक्रम होंगे.
मथुरा के चप्पे चप्पे पर जवान तैनात (video credit- etv bharat) सुरक्षा में तीन हजार जवान रहेंगे तैनात:भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वां जन्मोत्सव में 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. मंदिर परिसर के गेट नंबर एक, दो और तीन पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. जन्माष्टमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद खास इंतजाम किए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल के साथ पीएसी और आरएएफ की कंपनी तैनात की गई है. तीन हजार से पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. मंदिर के आसपास नो फ्लाई जोन घोषित किया है. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि, वृंदावन को 3 जोन 10 सेक्टर में बांटा गया है. यातायात व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास के इलाकों को 3 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है. यहां भी चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. रूट डायवर्जेंट की व्यवस्था और सिंगल रूट जिस पर श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. भीड़ का दबाव नहीं होने देंगे. बैरिकेडिंग भी की गई है.
यह भी पढ़े-Watch: मथुरा जगमगाई, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास छाया, सीएम योगी करेंगे कान्हा के जन्मोत्सव का शुभारंभ - Janmashtami 2024