ETV Bharat / bharat

अमित शाह ने सीएम योगी-बाबा रामदेव के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, बाबा के कहने पर मुख्यमंत्री ने किया योग स्नान - MAHA KUMBH MELA 2025

गंगा मैया की उतारी आरती, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, अक्षयवट के दर्शन भी किए

अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी.
अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 1:37 PM IST

प्रयागराज : गृहमंत्री अमित शाह आज परिवार समेत संगम नगरी पहुंचे. एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद गृहमंत्री मेला क्षेत्र में पहुंचे. फिर साधु-संन्यासियों के साथ स्टीमर से स्नान करने के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना भी खिलाया. वह काफी खुश नजर आए. गृहमंत्री ने सीएम योगी व संन्यासियों के साथ स्नान किया. बाद में शाह ने किले में अक्षयवट के दर्शन किए. साथ ही जूना अखाड़ा में भोजन किया.

जूना अखाड़े में सीएम योगी के साथ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह. (Video Credit; ETV Bharat)

जूना अखाड़े के आचार्य अवधेशानंद गिरि, कैलाशानंद भी गृहमंत्री के साथ मौजूद रहे. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं इस दौरान बाबा रामदेव भी मौजूद रहे. बाबा के अनुरोध पर सीएम योगी ने अलग से योग गुरु के साथ फिर से संगम में डुबकी लगाई.

महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्राचीन अक्षयवट के दर्शन किए. (Photo Credit; ETV Bharat)
महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह ने लगाई डुबकी. (Video Credit; ETV Bharat)

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे बमरौरी एयरपोर्ट पहुंचे. उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे. इसके बाद यहां से बीएसएफ के विशेष विमान से अमित शाह दिल्ली पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर उतरे. यहां से स्टीमर से संगम के बीच-बनाई गई जेटी पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्नान किया.

सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ योग भी किया. (Video Credit; ETV Bharat)
सीएम योगी जय शाह के साथ.
सीएम योगी जय शाह के साथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

संगम स्नान के बाद गृहमंत्री ने गंगा मैया की आरती भी उतारी. उनके साथ बेटे जय शाह भी मौजूद रहे. गृह मंत्री अक्षयवट के दर्शन करेंगे. इसके बाद जूना अखाड़ा में संतों के साथ भेंट एवं भोजन करेंगे. गुरु शरणानंद जी के आश्रम में जाकर गुरु शरणानंद जी एवं गोविंद गिरी जी महाराज से मुलाकात करेंगे.

सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ योग किया.
सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ योग किया. (Photo Credit; social media)

गृहमंत्री अमित शाह जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के शिविर में पहुंचे. साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ब्रजेश पाठक और डीजीपी मौजूद हैं.

सीएम योगी ने अमित शाह का स्वागत किया.
सीएम योगी ने अमित शाह का स्वागत किया. (Video Credit; ETV Bharat)

इसके साथ ही अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी और बाबा रामदेव भी साथ में मौजूद हैं. गृहमंत्री मुख्यमंत्री सभी संतों के साथ शिविर में भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. गृह मंत्री के साथ उनका परिवार भी कार्यक्रम में मौजूद है

ETV Bharat
योगी के साथ शाह ने संगम में लगाई डुबकी (Photo Credit; ETV Bharat)

इसके अलावा पुरी एवं द्वारका के शंकराचार्यों से भेंट करेंगे. गृह मंत्री शाम 6:40 बजे प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.अमित शाह का लेटे हनुमान मंदिर जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया.

ETV Bharat
महाकुंभ में स्नान करते सीएम योगी (Photo Credit; ETV Bharat)

महंत हरि गिरि ने गृहमंत्री अमित शाह को देश के पहले राष्ट्रपति जैसा बताया: गृहमंत्री अमित शाह के प्रयागराज दौरे के दौरान उनके साथ त्रिवेणी संगम स्नान और भंडारे के भोजन प्रसाद में जुना अखाड़े के संरक्षक अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि भी शामिल थे. महंत हरि गिरि ने गृहमंत्री अमित शाह को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जैसा बताया है. कहना है कि अमित शाह, जिस तरह से महाकुंभ मेले में आए स्नान किया संतों का आशीर्वाद लिया, उसको देखकर उनके अंदर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र की झलक देखने को मिल रही है.

सोमवार को त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद गृहमंत्री अमित शाह सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष समेत अन्य साधु संत और योग गुरु बाबा रामदेव जुना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के शिविर में गए.जहां पर सभी गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ ही सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री ने संतों का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के शिविर में भंडारे के सात्विक भोजन का प्रसाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके दोनों डिप्टी सीएम ने भी भोजन प्रसाद लिया. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के शिविर के ट्रस्टी और प्रवक्ता रोहित माथुर ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी अदित्यनाथ बाबा रामदेव और संतों के साथ बैठे और उनसे आशीष लिया.

प्रयागराज : गृहमंत्री अमित शाह आज परिवार समेत संगम नगरी पहुंचे. एयरपोर्ट पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद गृहमंत्री मेला क्षेत्र में पहुंचे. फिर साधु-संन्यासियों के साथ स्टीमर से स्नान करने के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना भी खिलाया. वह काफी खुश नजर आए. गृहमंत्री ने सीएम योगी व संन्यासियों के साथ स्नान किया. बाद में शाह ने किले में अक्षयवट के दर्शन किए. साथ ही जूना अखाड़ा में भोजन किया.

जूना अखाड़े में सीएम योगी के साथ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह. (Video Credit; ETV Bharat)

जूना अखाड़े के आचार्य अवधेशानंद गिरि, कैलाशानंद भी गृहमंत्री के साथ मौजूद रहे. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं इस दौरान बाबा रामदेव भी मौजूद रहे. बाबा के अनुरोध पर सीएम योगी ने अलग से योग गुरु के साथ फिर से संगम में डुबकी लगाई.

महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्राचीन अक्षयवट के दर्शन किए. (Photo Credit; ETV Bharat)
महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह ने लगाई डुबकी. (Video Credit; ETV Bharat)

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे बमरौरी एयरपोर्ट पहुंचे. उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे. इसके बाद यहां से बीएसएफ के विशेष विमान से अमित शाह दिल्ली पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर उतरे. यहां से स्टीमर से संगम के बीच-बनाई गई जेटी पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्नान किया.

सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ योग भी किया. (Video Credit; ETV Bharat)
सीएम योगी जय शाह के साथ.
सीएम योगी जय शाह के साथ. (Photo Credit; ETV Bharat)

संगम स्नान के बाद गृहमंत्री ने गंगा मैया की आरती भी उतारी. उनके साथ बेटे जय शाह भी मौजूद रहे. गृह मंत्री अक्षयवट के दर्शन करेंगे. इसके बाद जूना अखाड़ा में संतों के साथ भेंट एवं भोजन करेंगे. गुरु शरणानंद जी के आश्रम में जाकर गुरु शरणानंद जी एवं गोविंद गिरी जी महाराज से मुलाकात करेंगे.

सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ योग किया.
सीएम योगी ने बाबा रामदेव के साथ योग किया. (Photo Credit; social media)

गृहमंत्री अमित शाह जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के शिविर में पहुंचे. साथ में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ब्रजेश पाठक और डीजीपी मौजूद हैं.

सीएम योगी ने अमित शाह का स्वागत किया.
सीएम योगी ने अमित शाह का स्वागत किया. (Video Credit; ETV Bharat)

इसके साथ ही अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी और बाबा रामदेव भी साथ में मौजूद हैं. गृहमंत्री मुख्यमंत्री सभी संतों के साथ शिविर में भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. गृह मंत्री के साथ उनका परिवार भी कार्यक्रम में मौजूद है

ETV Bharat
योगी के साथ शाह ने संगम में लगाई डुबकी (Photo Credit; ETV Bharat)

इसके अलावा पुरी एवं द्वारका के शंकराचार्यों से भेंट करेंगे. गृह मंत्री शाम 6:40 बजे प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.अमित शाह का लेटे हनुमान मंदिर जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया.

ETV Bharat
महाकुंभ में स्नान करते सीएम योगी (Photo Credit; ETV Bharat)

महंत हरि गिरि ने गृहमंत्री अमित शाह को देश के पहले राष्ट्रपति जैसा बताया: गृहमंत्री अमित शाह के प्रयागराज दौरे के दौरान उनके साथ त्रिवेणी संगम स्नान और भंडारे के भोजन प्रसाद में जुना अखाड़े के संरक्षक अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि भी शामिल थे. महंत हरि गिरि ने गृहमंत्री अमित शाह को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जैसा बताया है. कहना है कि अमित शाह, जिस तरह से महाकुंभ मेले में आए स्नान किया संतों का आशीर्वाद लिया, उसको देखकर उनके अंदर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र की झलक देखने को मिल रही है.

सोमवार को त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद गृहमंत्री अमित शाह सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष समेत अन्य साधु संत और योग गुरु बाबा रामदेव जुना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के शिविर में गए.जहां पर सभी गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ ही सूबे के दोनों उपमुख्यमंत्री ने संतों का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के शिविर में भंडारे के सात्विक भोजन का प्रसाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके दोनों डिप्टी सीएम ने भी भोजन प्रसाद लिया. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के शिविर के ट्रस्टी और प्रवक्ता रोहित माथुर ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी अदित्यनाथ बाबा रामदेव और संतों के साथ बैठे और उनसे आशीष लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.