ETV Bharat / state

हरी सब्जियों के दामों में गिरावट; लहसुन की कीमत में भी आई कमी, जानिए ताजा भाव - VEGETABLE PRICE IN UP

कारोबारियों के मुताबिक, सब्जियों की बढ़ी हुई सप्लाई के चलते दामों में गिरावट आई

हरी सब्जियों के दामों में गिरावट
हरी सब्जियों के दामों में गिरावट (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 1:28 PM IST

लखनऊ : पैदावार अधिक होने से हरी सब्जियों के दाम धड़ाम हो गये हैं. सब्जियों के दाम कम होने से आम वर्ग की थालियों में जायका बढ़ रहा है. कारोबारियों के मुताबिक, गोभी, मटर, आलू, मूली और गाजर के साथ-साथ सब्जियों की बढ़ी हुई सप्लाई के चलते दामों में गिरावट आई है. कारोबारियों का कहना है कि टमाटर, जो एक हफ्ते पहले 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब 20 रुपये में उपलब्ध है. आलू और अन्य सब्जियों की कीमतों में भी कमी देखी जा रही है और आने वाले दिनों में इनके दाम में और गिरावट की उम्मीद है.



राजधानी की सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है. कारोबारियों के मुताबिक, सब्जियों के दामों में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. आलू, टमाटर और अन्य हरी सब्जियों के दामों में कमी आई है. कई महीनों बाद सब्जियों के दाम कम हुए हैं, जिससे गृहणियों को राहत मिली है. हालांकि, आने वाले दिनों में आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, मटर से लेकर बींस के भी रेट और कम हो सकते हैं. हफ्ते भर पहले 40 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिकने वाला टमाटर सोमवार को फुटकर में 20 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिका. इसके अलावा 100 रुपये में ढाई किग्रा मिलने वाला आलू अब 100 रुपये में पांच किलोग्राम मिल रहा है. गोभी से लेकर हरी मिर्च, मूली, पालक सहित कई मौसमी सब्जियां सस्ती होने से बड़ी राहत मिली है.

सब्जी प्रति किलो भाव (थोक बाजार)
आलू नया व पुराना15 रुपये प्रति किलो
प्याज30-35 रुपये प्रति किलो
टमाटर15 रुपये प्रति किलो
अदरक 30 रुपये प्रति किलो
लहसुन 200 रुपये प्रति किलो
बीन20 रुपये प्रति किलो
भिंडी60 रुपये प्रति किलो
करेला20 रुपये प्रति किलो
बैंगन20 रुपये प्रति किलो
पालक10 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च 30 रुपये प्रति किलो
लौकी 10 रुपये प्रति किलो
तोराई 40 रुपये प्रति किलो
गाजर 20 रुपये प्रति किलो
परवल30 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च 20 रुपये प्रति किलो
कद्दू 10 रुपये प्रति किलो
धनिया15 रुपये किलो
नींबू30 रुपये किलो
खीरा 20 रुपये किलो

प्याज अभी भी निकाल रहा आंसू : कारोबारियों के मुताबिक, सब्जी मंडी में प्याज 30 रुपये किलो बिक रहा है. कुछ दिन पहले प्याज भी 20 से 30 रुपये किलो बिका. लेकिन अब फिर प्याज के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. व्यापारी एजाज अहमद ने बताया कि बाहरी राज्यों से प्याज की सप्लाई कम पहुंच रही है, जिस कारण प्याज के दाम बढ़े हैं.

सब्जी प्रति किलो भाव (फुटकर बाजार)
आलू20 रुपये प्रति किलो
प्याज40 रुपये प्रति किलो
टमाटर20 रुपये प्रति किलो
अदरक80 रुपये प्रति किलो
लहसुन250 रुपये प्रति किलो
बीन30 रुपये प्रति किलो
भिंडी80 रुपये प्रति किलो
करेला40 रुपये प्रति किलो
बैंगन30 रुपये प्रति किलो
पालक20 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च50 रुपये प्रति किलो
लौकी20 रुपये प्रति किलो
तोरई 50 रुपये प्रति किलो
गाजर30 रुपये प्रति किलो
परवल60 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च40 रुपये प्रति किलो
कद्दू20 रुपये प्रति किलो
धनिया 50 रुपये किलो
नींबू60 रुपये किलो


मंडी महामंत्री शहनवाज हुसैन बताते हैं कि पैदावार होने से सब्जियों के दाम धड़ाम हो गए हैं. सब्जियों के दामों में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. आलू, टमाटर और अन्य हरी सब्जियों के दामों में कमी आई है. दुबग्गा मंडी के आढ़ती लाला यादव ने बताया कि लोकल टमाटर की आवक शुरू होने से इसके दामों में गिरावट जारी है. उन्होंने बताया कि टमाटर की कीमत में और कमी आ सकती है.

यह भी पढ़ें : आसमान छूते लहसुन के दाम गिरे, कीमतों में आई गिरावट, जानिए इस सप्ताह सब्जियों के ताजा भाव - GARLIC PRICES BECOME CHEAPER

लखनऊ : पैदावार अधिक होने से हरी सब्जियों के दाम धड़ाम हो गये हैं. सब्जियों के दाम कम होने से आम वर्ग की थालियों में जायका बढ़ रहा है. कारोबारियों के मुताबिक, गोभी, मटर, आलू, मूली और गाजर के साथ-साथ सब्जियों की बढ़ी हुई सप्लाई के चलते दामों में गिरावट आई है. कारोबारियों का कहना है कि टमाटर, जो एक हफ्ते पहले 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब 20 रुपये में उपलब्ध है. आलू और अन्य सब्जियों की कीमतों में भी कमी देखी जा रही है और आने वाले दिनों में इनके दाम में और गिरावट की उम्मीद है.



राजधानी की सब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है. कारोबारियों के मुताबिक, सब्जियों के दामों में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. आलू, टमाटर और अन्य हरी सब्जियों के दामों में कमी आई है. कई महीनों बाद सब्जियों के दाम कम हुए हैं, जिससे गृहणियों को राहत मिली है. हालांकि, आने वाले दिनों में आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, मटर से लेकर बींस के भी रेट और कम हो सकते हैं. हफ्ते भर पहले 40 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिकने वाला टमाटर सोमवार को फुटकर में 20 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिका. इसके अलावा 100 रुपये में ढाई किग्रा मिलने वाला आलू अब 100 रुपये में पांच किलोग्राम मिल रहा है. गोभी से लेकर हरी मिर्च, मूली, पालक सहित कई मौसमी सब्जियां सस्ती होने से बड़ी राहत मिली है.

सब्जी प्रति किलो भाव (थोक बाजार)
आलू नया व पुराना15 रुपये प्रति किलो
प्याज30-35 रुपये प्रति किलो
टमाटर15 रुपये प्रति किलो
अदरक 30 रुपये प्रति किलो
लहसुन 200 रुपये प्रति किलो
बीन20 रुपये प्रति किलो
भिंडी60 रुपये प्रति किलो
करेला20 रुपये प्रति किलो
बैंगन20 रुपये प्रति किलो
पालक10 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च 30 रुपये प्रति किलो
लौकी 10 रुपये प्रति किलो
तोराई 40 रुपये प्रति किलो
गाजर 20 रुपये प्रति किलो
परवल30 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च 20 रुपये प्रति किलो
कद्दू 10 रुपये प्रति किलो
धनिया15 रुपये किलो
नींबू30 रुपये किलो
खीरा 20 रुपये किलो

प्याज अभी भी निकाल रहा आंसू : कारोबारियों के मुताबिक, सब्जी मंडी में प्याज 30 रुपये किलो बिक रहा है. कुछ दिन पहले प्याज भी 20 से 30 रुपये किलो बिका. लेकिन अब फिर प्याज के दाम में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. व्यापारी एजाज अहमद ने बताया कि बाहरी राज्यों से प्याज की सप्लाई कम पहुंच रही है, जिस कारण प्याज के दाम बढ़े हैं.

सब्जी प्रति किलो भाव (फुटकर बाजार)
आलू20 रुपये प्रति किलो
प्याज40 रुपये प्रति किलो
टमाटर20 रुपये प्रति किलो
अदरक80 रुपये प्रति किलो
लहसुन250 रुपये प्रति किलो
बीन30 रुपये प्रति किलो
भिंडी80 रुपये प्रति किलो
करेला40 रुपये प्रति किलो
बैंगन30 रुपये प्रति किलो
पालक20 रुपये प्रति किलो
हरी मिर्च50 रुपये प्रति किलो
लौकी20 रुपये प्रति किलो
तोरई 50 रुपये प्रति किलो
गाजर30 रुपये प्रति किलो
परवल60 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च40 रुपये प्रति किलो
कद्दू20 रुपये प्रति किलो
धनिया 50 रुपये किलो
नींबू60 रुपये किलो


मंडी महामंत्री शहनवाज हुसैन बताते हैं कि पैदावार होने से सब्जियों के दाम धड़ाम हो गए हैं. सब्जियों के दामों में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. आलू, टमाटर और अन्य हरी सब्जियों के दामों में कमी आई है. दुबग्गा मंडी के आढ़ती लाला यादव ने बताया कि लोकल टमाटर की आवक शुरू होने से इसके दामों में गिरावट जारी है. उन्होंने बताया कि टमाटर की कीमत में और कमी आ सकती है.

यह भी पढ़ें : आसमान छूते लहसुन के दाम गिरे, कीमतों में आई गिरावट, जानिए इस सप्ताह सब्जियों के ताजा भाव - GARLIC PRICES BECOME CHEAPER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.