मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के घर शादी का जलसा, कुणाल को लगी हल्दी, मायरा में जमकर थिरकीं मामी - SHIVRAJ SINGH SON KUNAL WEDDING

शिवराज सिंह चौहान के घर शहनाई बजने जा रही है. छोटे बेटे कुणाल 14 फरवरी को रिद्दि जैन के साथ विवाह रचाने जा रहे हैं.

SHIVRAJ SINGH SON KUNAL WEDDING
शिवराज के घर शादी का जलसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 10:48 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 11:09 PM IST

Shivraj Singh Son Kunal Wedding:शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान 14 फरवरी को रिद्दि जैन के साथ भोपाल में विवाह रचाने जा रहे हैं. छोटे बेटे कुणाल वेलेंटाइन डे 14 फरवरी के दिन सात फेरे लेने जा रहे हैं. इसके पहले उनकी शादी की रस्में लाइमलाइट बटोर रही हैं. शिवराज सिंह के पैतृक गांव जैत और भोपाल दोनों जगह शादी की अलग-अलग रस्में चल रही हैं. 12 फरवरी को मंडप सजने के बाद हल्दी और मायरा की रस्में की गईं. जिसमें शिवराज और साधना का अलग ही अंदाज देखने को मिला. अपने बेटे की शादी की रस्मों में दोनों हाथ पकड़कर नाचते नजर आए. बता दें कि बड़े बेटे कार्तिकेय 6 मार्च को अमानत बंसल से उदयपुर में शादी करेंगे.

हल्दी और मायरा की रस्म में जमकर थिरके शिवराज साधना

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी की रस्में चल रही हैं. 14 फरवरी को उनकी शादी भोपाल में होने जा रही है. इसके पहले 12 और 13 फरवरी को हल्दी और मायरा की रस्में हुईं. मंडप के नीचे खास रिश्तेदारों की मौजूदगी में हल्दी और मायरा की रस्में निभाई गईं. बेटे की शादी में शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह का अलग ही अंदाज देखने को मिला है. जहां हल्दी में शिवराज और साधना नाचते नजर आए.

शिवराज के घर शादी का जलसा (ETV Bharat)

अलग लुक में दिखे शिवराज-साधना

कुणाल चौहान की हल्दी रस्म के लिए शिवराज सिंह चौहान ने सफेद कुर्ता पजामा के साथ पीली जैकेट पहनी थी. वहीं साधना सिंह ने गोल्डन लाइनिंग पैटर्न की डिजाइन में मेहंदी कलर की साड़ी पहनी हुईं नजर आईं. इधर मायरा रस्म में शिवराज और साधना दोनों का लुक बदला हुआ दिखा. शिवराज ने सफेद कुर्ते के साथ गोल्डन बार्डर वाली धोती पहनी थी. वहीं उनकी टोपी की डिजाइन भी अलग तरह की थी. साधना सिंह महाराष्ट्रियन लुक में दिखाई दीं. उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लू कलर की साड़ी मराठी अंदाज में पहनी थी. आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की पत्नी महाराष्ट्र के गोंदिया की रहने वाली हैं.

कुणाल को हल्दी लगाते बड़े भाई कार्तिकेय (Shivraj X Image)

शिवराज ने तस्वीरों के साथ लिखा भावनात्मक संदेश

शिवराज ने कुणाल सिंह चौहान की हल्दी और मायरा रस्म की तस्वीरें साझा करते हुए भावनात्मक संदेश लिखा है. शिवराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि "विवाह में हल्दी की रस्म का विशेष महत्व है. आज परिवार की सभी सौभाग्यवती मातृशक्ति एवं वरिष्ठ परिजनों ने बेटे कुणाल के आरोग्य, ऐश्वर्य और मंगलमय वैवाहिक जीवन हेतु विधिपूर्वक हल्दी लेपन की रस्म संपन्न की. हल्दी लेपन के उपरांत बुआ जी ने शुभ रक्षा सूत्र,कंगन डोर बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया. समस्त कार्यक्रम मधुर संगीत, हर्षोल्लास और परिजनों की स्नेहमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ."

'हर रस्म का होता है विशेष महत्व'

शिवराज ने एक्स पर लिखा कि "हमारी सनातन परंपरा में प्रत्येक शुभ कार्य से पूर्व होने वाली हर रस्म का अपना विशेष महत्व होता है. विवाह संस्कार में मामा पक्ष से होने वाली मायरा (चीकट) रस्म अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. यह रस्म मामा द्वारा वर-वधू के विवाह में श्री वृद्धि, समृद्धि एवं मंगलकामना के लिए की जाती है. आज मेरी धर्मपत्नी साधना के मायके मसानी परिवार (गोंदिया) द्वारा पूरे उत्साह एवं स्नेहभाव से मायरे की सामग्री प्रदान की गई. यह रस्म केवल उपहार देने की नहीं, बल्कि स्नेह, कर्तव्य और शुभाशीष की परंपरा को निभाने का प्रतीक है. परिवार के सभी मान्यजनों और परिजनों की उपस्थिति में यह रस्म हर्षोल्लास एवं मंगलमय वातावरण में संपन्न हुई."

शिवराज के घर मायरा की रस्म (Shivraj X Image)

शिव-साधना की बहू के बारे में जानें

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को भोपाल में होने जा रही है. कुणाल की जाने-माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से सगाई हुई थी. कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं. कहा जा रहा है कि दोनों की लव मैरिज है. वहीं शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. उनकी शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में अमानत बंसल से होगी. अमानत लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं. उदयपुर में शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल में एक रिसेप्शन भी होगा. करीब चार महीने पहले अमानत और कार्तिकेय की दिल्ली में सगाई हुई थी.

Last Updated : Feb 13, 2025, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details