भोपाल, पीटीआई। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को "बाल बुद्धि" बताया और उन पर भ्रम और झूठ फैलाने का आरोप लगाया. यह टिप्पणी विपक्षी नेता द्वारा राम मंदिर आंदोलन को हराने के हालिया बयान के जवाब में की गई है. भोपाल में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राहुल गांधी एक बचकाना व्यक्ति हैं, जो अभी परिपक्व नहीं हुए हैं. वे अभी तक विपक्ष के नेता नहीं बन पाए हैं. RAHUL CHILD MIND NOT GAINED MATURITY
इंडिया गठबंधन ने राम जन्मभूमि आंदोलन को हराया
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''राहुल गांधी कहते हैं कि हमने (भारत ब्लॉक) राम जन्मभूमि आंदोलन को हराया. राहुल जी, राम हमारे अस्तित्व, हमारे आदर्श, हमारे जीवन, हमारे भगवान हैं और राम भारत की पहचान हैं.'' दरअसल शनिवार को गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि अयोध्या में भाजपा को हराकर भारत ब्लॉक ने लालकृष्ण आडवाणी द्वारा शुरू किए गए राम मंदिर आंदोलन को हरा दिया है. एक सवाल के जवाब में चौहान ने राहुल गांधी के बयान का मजाक उड़ाया और कहा कि भगवान राम के बिना भारत को नहीं जाना जा सकता.
झूठ फैलाते हैं राहुल गांधी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "इस आंदोलन ने कांग्रेस को कई बार सत्ता से बाहर किया है और दिव्य और भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है. लेकिन राहुल गांधी केवल झूठ बोलते हैं.'' उन्होंने राहुल गांधी पर संसद में अग्निवीर शहीदों के बारे में झूठ बोलने और सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) न दिए जाने का आरोप लगाया. शिवराज ने कहा कि ''राहुल गांधी को झूठ बोलने और भ्रम फैलाने के अलावा और कुछ नहीं आता, इसलिए यह 'बाल बुद्धि' व्यक्ति राहुल गांधी जो मन में आता है, वह बोलते रहते हैं. कोई नहीं समझ पा रहा है कि वह राम मंदिर आंदोलन को कैसे हरा पाये.''
Also Read: |