मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'राम मंदिर आंदोलन को इंडिया गठबंधन ने हराया', बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने दिया ऐसा जवाब हिल गए राहुल - Shivraj singh targets Rahul gandhi - SHIVRAJ SINGH TARGETS RAHUL GANDHI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान दिया था कि ''इंडिया गठबंधन'' ने अयोध्या में भाजपा को हराकर राम मंदिर आंदोलन को पराजित कर दिया. उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी बाल बुद्धि हैं, उनमें परिपक्वता नहीं आई. जो मुंह में आता है बोल देते हैं.

SHIVRAJ SINGH TARGETS RAHUL GANDHI
शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर तंज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 7:32 AM IST

भोपाल, पीटीआई। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को "बाल बुद्धि" बताया और उन पर भ्रम और झूठ फैलाने का आरोप लगाया. यह टिप्पणी विपक्षी नेता द्वारा राम मंदिर आंदोलन को हराने के हालिया बयान के जवाब में की गई है. भोपाल में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राहुल गांधी एक बचकाना व्यक्ति हैं, जो अभी परिपक्व नहीं हुए हैं. वे अभी तक विपक्ष के नेता नहीं बन पाए हैं. RAHUL CHILD MIND NOT GAINED MATURITY

इंडिया गठबंधन ने राम जन्मभूमि आंदोलन को हराया
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''राहुल गांधी कहते हैं कि हमने (भारत ब्लॉक) राम जन्मभूमि आंदोलन को हराया. राहुल जी, राम हमारे अस्तित्व, हमारे आदर्श, हमारे जीवन, हमारे भगवान हैं और राम भारत की पहचान हैं.'' दरअसल शनिवार को गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि अयोध्या में भाजपा को हराकर भारत ब्लॉक ने लालकृष्ण आडवाणी द्वारा शुरू किए गए राम मंदिर आंदोलन को हरा दिया है. एक सवाल के जवाब में चौहान ने राहुल गांधी के बयान का मजाक उड़ाया और कहा कि भगवान राम के बिना भारत को नहीं जाना जा सकता.

झूठ फैलाते हैं राहुल गांधी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "इस आंदोलन ने कांग्रेस को कई बार सत्ता से बाहर किया है और दिव्य और भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है. लेकिन राहुल गांधी केवल झूठ बोलते हैं.'' उन्होंने राहुल गांधी पर संसद में अग्निवीर शहीदों के बारे में झूठ बोलने और सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) न दिए जाने का आरोप लगाया. शिवराज ने कहा कि ''राहुल गांधी को झूठ बोलने और भ्रम फैलाने के अलावा और कुछ नहीं आता, इसलिए यह 'बाल बुद्धि' व्यक्ति राहुल गांधी जो मन में आता है, वह बोलते रहते हैं. कोई नहीं समझ पा रहा है कि वह राम मंदिर आंदोलन को कैसे हरा पाये.''

Also Read:

ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर जोरदार हमला, बोले-अपने गिरेबान में झांके, हारे फिर भी अहंकार बाकी - Scindia Slams On Rahul Gandhi

"हमारे नेता के आगे दिल्ली झुकी, कश्मीर से कन्याकुमारी तक छाए"- शिवराज सिंह चौहान के बड़बोले बेटे - delhi bows down shivraj singh

किसानों की लागत कम मुनाफा ज्यादा करने और बहनों को लखपति बनाने की जिम्मेदारी मेरी, बुधनी में बोले शिवराज - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN IN SEHORE

राहुल का गुजरात में जीतने का दावा
शिवराज सिंह ने कहा, "जो मन में आता है, वह बोलना कांग्रेस की प्रवृत्ति बन गई है. राहुल गांधी नेतृत्व में कांग्रेस केवल दुर्भाग्य को आमंत्रित करेगी.'' अहमदाबाद की अपनी यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने यह भी दावा किया था कि कांग्रेस गुजरात के अपने गढ़ (2027 के विधानसभा चुनावों में) में भाजपा को हराएगी, ठीक उसी तरह जैसे अयोध्या में भाजपा उम्मीदवार को हराया गया था. हाल के लोकसभा चुनावों में, समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद सीट से भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह को हराया, जिसमें अयोध्या विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है.

चिंदी लेकर बजाज मत बनो
बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने असाधारण विजय प्राप्त की. कई राज्यों में हमने क्लीन स्वीप किया जबकि कांग्रेस 13 राज्यों में खाता भी नहीं खोल पाई. मध्यप्रदेश ने अद्भुत इतिहास रचा और लोकसभा चुनाव में 29 में से 29 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज सकते हुए कहा कि कांग्रेस वाले 99 के फेर में इतरा रहे हैं. राहुल बाबा, चिंदी लेकर बजाज तो मत बनो तुम.

Last Updated : Jul 8, 2024, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details