South India Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में दक्षिण भारत में बीजेपी पिछले चुनाव की तुलना में बढ़त बनाते हुए दिख रही है. 2019 में बीजेपी को दक्षिण भारत के 5 राज्यों में बस 29 सीटें मिली थीं. इस बार 5 से 8 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. खास बात ये है कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी खाता खोल सकती है. इन तीनों राज्यों में 2019 में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. केरल में तो बीजेपी अभी तक जीत ही नहीं पाई है.
दक्षिण में क्या चल गया शिवराज का जादू
दक्षिण भारत में इस बार लगता है शिवराज का जादू चल गया. एग्जिट पोल के आए आंकड़े बता रहे हैं कि दक्षिण भारत के 5 राज्यों में इस बार 5 से 8 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. 2019 के चुनाव में इन 5 राज्यों से बीजेपी को 29 सीटें मिली थीं. इसमें केरल से कोई सीट नहीं थी. इस बार बीजेपी को 34 से 36 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. यदि ऐसा होता है तो तय मानिए कि शिवराज का जादू दक्षिण में चल गया. शिवराज ने ईटीवी भारत से इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि इस बार दक्षिण से द्वार खुलेगा. बता दें कि शिवराज ने इस बार दक्षिण भारत के कई राज्यों में जमकर प्रचार किया था.
तमिलनाडु में 2 से 4 सीट
एग्जिट पोल में एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक तमिलनाडु में I.N.D.I.A गठबंधन को 33 से 37 सीटें और NDA गठबंधन को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं. तमिलनाडु राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पांडिचेरी से संसद में कुल 40 सीटें के लिए वोटिंग हुई.
केरल में 1 से 3 सीट
केरलमें एनडीए को दो से तीन, यूडीएफ को 17 से 18 और एलडीएफ को एक सीट मिलने का अनुमान है.एग्जिट पोल के मुताबिक, केरल और लक्षद्वीप की 21 सीटों में से इंडिया ब्लॉक को 15-18 सीटें मिलने की उम्मीद है, जिसमें से कांग्रेस को 8-11 सीटें मिलने की उम्मीद है. बीजेपी को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. 2019 के लोकसभा चुनावों में, सीपीआई (एम) ने 1 सीट, कांग्रेस ने 15, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी ने 1, केरल कांग्रेस (एम) ने 1 और आईयूएमएल ने 2 सीटें जीती थीं.
कर्नाटक में 21 से 24 सीट