मंदसौर। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के आखिरी दौर में भाजपा ने अब पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के पक्ष में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर और नीमच जिलों में दो आम सभा ली. मंदसौर के नगरी में एक आमसभा को संबोधित करते हुए वे एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 400 पार के नारे को अमल में होता देखकर राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेता बौखला गए हैं और वे मानसिक तौर पर दिवालिया भी हो गए हैं.
400 पार का नारा हजम नहीं कर पा रही कांग्रेस
अक्षय तृतीया के दिन अचानक हुई बे-मौसम बरसात से मंदसौर में सभा स्थल के टेंट उड़ गए. देर से पहुंचे शिवराज सिंह चौहान को एक निजी स्कूल में आम सभा लेना पड़ी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आनन-फानन में यह व्यवस्था की, लेकिन लोग शिवराज को सुनने के लिए फिर भी मौजूद रहे. अपने भाषण में शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर भाजपा सरकार के प्रचंड बहुमत से जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं के दम पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में लौट रहे हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 'विपक्षी नेताओं को पहली बार इतनी बड़ी जीत यानि 400 पार का नारा हजम नहीं हो रहा है. इसलिए वे कुछ भई बयान दे रहे हैं.'
यहां पढ़ें... |