शिवपुरी। जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ थाना क्षेत्र के तालाब में एक डूब रही महिला को मछुआरों ने बचा लिया. उसे तत्काल बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जिससे महिला की जान बच गई. बैराड़ थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी बहू से नाराज चल रही थी. इसके बाद महिला घर से निकली और आत्महत्या करने के लिए तालाब में छलांग लगा दी थी.
मछुआरों ने बचाई जान
बता दें कि तालाब में मछली पकड़ने का ठेका लेने वाले राजू बाथम ने महिला को तालाब में डूबते देखा, तो उसने शोर मचाकर वहां मछली पकड़ने वाले मछुआरों को बुलाया. इसके बाद मछुआरे नाव से तुरंत डूबती हुई महिला के पास पहुंचे. उसको पकड़कर नाव की ओर खींच लिया. इसके बाद महिला को गंभीर हालत में नाव पर लिटाकर तालाब के किनारे पहुंचे. जहां महिला को तालाब के किनारे जमीन पर लिटाकर उसके पेट में भरे पानी को बाहर निकाला गया. इसके बाद महिला को तत्काल बैराड़ के अस्पताल पहुंचाया.
यहां पढ़ें... |