शिवपुरी।जिले के कोलारस विकासखंड के राई स्कूल में पदस्थ शिक्षक का महिला डांसर के साथ डांस करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक डांसर के साथ नशे की हालत में ठुमके पर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो किसने, कब और कहां बनाया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस शिक्षक ने सारी गरिमा ताक पर रख दी है. महिला डांसर के साथ डीजे की धुन पर शिक्षक जमकर नाच रहा है.
एक शिक्षक के कारण पूरा शिक्षा विभाग होता है बदनाम
बता दें कि शिवपुरी जिले में सरकारी स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था का स्तर इस बार आए परीक्षा परिणाम को देखकर लगाया जा सकता है. इस बार सरकारी स्कूल के परीक्षा परिणाम ग्रामीण अंचल में 40 फीसदी और शहरी क्षेत्र में 60 फीसदी कम रहा है. ये बेहद ही चिंतनीय है. ऐसे में इस प्रकार का वीडियो वायरल होने से आम लोगों में शिक्षकों के प्रति आदर के भाव कम होते हैं. साथ ही बच्चों पर इसका विपरीत असर पड़ता है. बताया जाता है कि ठुमका लगाने वाले शिक्षक का नाम विमल शर्मा है, वह कोलारस तहसील के ग्राम राई गांव के स्कूल में पदस्थ है.
ये खबरें भी पढ़ें... |