मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"आपका क्या होगा जनाबे आली" नशे में टुन्न शिक्षक ने महिला डांसर के साथ लगाए ठुमके - SHIVPURI TEACHER DANCE VIDEO - SHIVPURI TEACHER DANCE VIDEO

शिवपुरी जिले में एक शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गुरुजी नशे में टुन्न होकर महिला डांसर के साथ ठुमके लगा रहे हैं. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

shivpuri Video viral
नशे में टुन्न शिक्षक ने महिला डांसर के साथ लगाए ठुमके (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 2:55 PM IST

शिवपुरी।जिले के कोलारस विकासखंड के राई स्कूल में पदस्थ शिक्षक का महिला डांसर के साथ डांस करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षक डांसर के साथ नशे की हालत में ठुमके पर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो किसने, कब और कहां बनाया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस शिक्षक ने सारी गरिमा ताक पर रख दी है. महिला डांसर के साथ डीजे की धुन पर शिक्षक जमकर नाच रहा है.

महिला डांसर के साथ गुरुजी ने लगाए ठुमके (ETV BHARAT)

एक शिक्षक के कारण पूरा शिक्षा विभाग होता है बदनाम

बता दें कि शिवपुरी जिले में सरकारी स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था का स्तर इस बार आए परीक्षा परिणाम को देखकर लगाया जा सकता है. इस बार सरकारी स्कूल के परीक्षा परिणाम ग्रामीण अंचल में 40 फीसदी और शहरी क्षेत्र में 60 फीसदी कम रहा है. ये बेहद ही चिंतनीय है. ऐसे में इस प्रकार का वीडियो वायरल होने से आम लोगों में शिक्षकों के प्रति आदर के भाव कम होते हैं. साथ ही बच्चों पर इसका विपरीत असर पड़ता है. बताया जाता है कि ठुमका लगाने वाले शिक्षक का नाम विमल शर्मा है, वह कोलारस तहसील के ग्राम राई गांव के स्कूल में पदस्थ है.

ये खबरें भी पढ़ें...

नप गए गुरुजी! कलेक्टर ने शराबी शिक्षक को किया निलंबित, बच्चों ने वायरल किया था वीडियो

'थोड़ी सी जो पीली है...' नशे में टल्ली होकर स्कूल पहुंचे गुरुजी, क्लास में फैलाई गंदगी

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करेंगे मामले की जांच

बताया गया है कि शिक्षक पर स्कूल में अनुपस्थित रहने के आरोप लगते रहे हैं. इसके बाद अब मारस्साब का युवती के साथ डांस करने का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. नशे में टुन्न होकर टीचर जिस गाने पर डांस कर रहा है कि उसके बोल हैं "आपका क्या होगा जनाबे आली". इस मामले में कोलारस बीईओ राहुल भार्गवका कहना है "शिक्षक का वीडियो उन्हें भी मिला है. वीडियों कब का है, इसका पता फिलहाल नहीं लगा है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Sep 3, 2024, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details