ETV Bharat / state

सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित घर में ED की रेड, साथ में दिखे नकाबपोश युवक और युवती - ED RAID SAURABH SHARMA HOUSES

ग्वालियर में सौरभ शर्मा के पैतृक घर पर ईडी की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान घर से नकाबपोश युवक और युवती नजर आई.

RTO EX CONSTABLE SORABH SHARMA
सौरभ शर्मा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 16 hours ago

ग्वालियर: सुबह से ही राजधानी भोपाल के साथ-साथ ग्वालियर और जबलपुर में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी की रेड जारी थी. ग्वालियर में भी सुबह 9 बजे जांच एजेंसी का एक दल सौरभ शर्मा के पैतृक घर पर सर्चिंग कर रहा था. देर शाम ईडी की कार्रवाई खत्म हुई और टीम घर से निकल कर रवाना हो गई. यह कार्रवाई घर के अंदर गोपनीय रूप से हुई. किसी को अंदर जाने की इजाजत भी नहीं थी.

टीम के साथ नजर आए नकाबपोश युवक-युवती
करीब साढ़े नौ घंटे चली कार्रवाई के बाद आखिरकार शाम 7:35 बजे ईडी की टीम घर के बाहर तो आई, लेकिन तुरंत कार में बैठ कर जांच दल घर से रवाना हो गया. मीडिया ने उनसे कार्रवाई के संबंध में बात करने का भी प्रयास किया, लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था. हालांकि इस दौरान टीम के तीन अधिकारियों के साथ 5 सीआरपीएफ जवान और दो अन्य लोग भी नजर आए. जिनमें एक युवक और एक युवती थी, जिनके चेहरे ढंके गए थे.

चेतन के घर भी पहुंची थी टीम
बता दें कि, सौरभ शर्मा के साथ साथ शुक्रवार दोपहर ईडी का एक दल सौरभ शर्मा के साथी चेतन सिंह गौर के लक्कड़खाने स्थित घर पर भी पहुंचा था. यहां भी घर का कोना-कोना खंगाला गया था और सौरभ के घर की तरह ही सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था.

ED RAID SAURABH SHARMA HOUSES
सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित घर में ED की रेड (ETV Bharat)

लगातार कार्रवाई कर रही जांच एजेंसियां
बता दें कि, मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से मिली करोड़ों की नकदी और जेवरात के बाद से ही लगातार सौरभ शर्मा को लेकर ईडी और आईटी की कार्रवाई उसके ठिकानों पर जारी है. हालांकि सौरभ शर्मा अब भी भारत से बाहर दुबई में छिपकर बैठा है. लेकिन जांच एजेंसिया लगातार अपनी कार्रवाई कर रही हैं.

ग्वालियर: सुबह से ही राजधानी भोपाल के साथ-साथ ग्वालियर और जबलपुर में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी की रेड जारी थी. ग्वालियर में भी सुबह 9 बजे जांच एजेंसी का एक दल सौरभ शर्मा के पैतृक घर पर सर्चिंग कर रहा था. देर शाम ईडी की कार्रवाई खत्म हुई और टीम घर से निकल कर रवाना हो गई. यह कार्रवाई घर के अंदर गोपनीय रूप से हुई. किसी को अंदर जाने की इजाजत भी नहीं थी.

टीम के साथ नजर आए नकाबपोश युवक-युवती
करीब साढ़े नौ घंटे चली कार्रवाई के बाद आखिरकार शाम 7:35 बजे ईडी की टीम घर के बाहर तो आई, लेकिन तुरंत कार में बैठ कर जांच दल घर से रवाना हो गया. मीडिया ने उनसे कार्रवाई के संबंध में बात करने का भी प्रयास किया, लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था. हालांकि इस दौरान टीम के तीन अधिकारियों के साथ 5 सीआरपीएफ जवान और दो अन्य लोग भी नजर आए. जिनमें एक युवक और एक युवती थी, जिनके चेहरे ढंके गए थे.

चेतन के घर भी पहुंची थी टीम
बता दें कि, सौरभ शर्मा के साथ साथ शुक्रवार दोपहर ईडी का एक दल सौरभ शर्मा के साथी चेतन सिंह गौर के लक्कड़खाने स्थित घर पर भी पहुंचा था. यहां भी घर का कोना-कोना खंगाला गया था और सौरभ के घर की तरह ही सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था.

ED RAID SAURABH SHARMA HOUSES
सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित घर में ED की रेड (ETV Bharat)

लगातार कार्रवाई कर रही जांच एजेंसियां
बता दें कि, मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से मिली करोड़ों की नकदी और जेवरात के बाद से ही लगातार सौरभ शर्मा को लेकर ईडी और आईटी की कार्रवाई उसके ठिकानों पर जारी है. हालांकि सौरभ शर्मा अब भी भारत से बाहर दुबई में छिपकर बैठा है. लेकिन जांच एजेंसिया लगातार अपनी कार्रवाई कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.