ग्वालियर: सुबह से ही राजधानी भोपाल के साथ-साथ ग्वालियर और जबलपुर में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी की रेड जारी थी. ग्वालियर में भी सुबह 9 बजे जांच एजेंसी का एक दल सौरभ शर्मा के पैतृक घर पर सर्चिंग कर रहा था. देर शाम ईडी की कार्रवाई खत्म हुई और टीम घर से निकल कर रवाना हो गई. यह कार्रवाई घर के अंदर गोपनीय रूप से हुई. किसी को अंदर जाने की इजाजत भी नहीं थी.
टीम के साथ नजर आए नकाबपोश युवक-युवती
करीब साढ़े नौ घंटे चली कार्रवाई के बाद आखिरकार शाम 7:35 बजे ईडी की टीम घर के बाहर तो आई, लेकिन तुरंत कार में बैठ कर जांच दल घर से रवाना हो गया. मीडिया ने उनसे कार्रवाई के संबंध में बात करने का भी प्रयास किया, लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था. हालांकि इस दौरान टीम के तीन अधिकारियों के साथ 5 सीआरपीएफ जवान और दो अन्य लोग भी नजर आए. जिनमें एक युवक और एक युवती थी, जिनके चेहरे ढंके गए थे.
चेतन के घर भी पहुंची थी टीम
बता दें कि, सौरभ शर्मा के साथ साथ शुक्रवार दोपहर ईडी का एक दल सौरभ शर्मा के साथी चेतन सिंह गौर के लक्कड़खाने स्थित घर पर भी पहुंचा था. यहां भी घर का कोना-कोना खंगाला गया था और सौरभ के घर की तरह ही सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था.
- सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा, मां को मिले थे दो प्लॉट गिफ्ट
- भोपाल से लेकर जबलपुर-ग्वालियर तक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर ईडी की रेड, कई अहम दस्तावेज लगे हाथ
- जांच एजेंसियों के रडार पर सौरभ के करीबी और रिश्तेदार, सोशल मीडिया अकाउंट्स किए डिलीट
लगातार कार्रवाई कर रही जांच एजेंसियां
बता दें कि, मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से मिली करोड़ों की नकदी और जेवरात के बाद से ही लगातार सौरभ शर्मा को लेकर ईडी और आईटी की कार्रवाई उसके ठिकानों पर जारी है. हालांकि सौरभ शर्मा अब भी भारत से बाहर दुबई में छिपकर बैठा है. लेकिन जांच एजेंसिया लगातार अपनी कार्रवाई कर रही हैं.