शिवपुरी। कोलारस और बदरवास क्षेत्र में सिंध नदी को खोखला करने में लगे रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया है. शिवपुरी में पुलिस ने रेत माफियाओं पर लगाम लगाने सोमवार को साखनौर गांव में सिंध नदी के घाट पर गड्ढे खुदवाए. जिससे रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्राली लेकर रेत खनन न कर सकें.
शिवपुरी में हो रहा अवैध रेत खनन
कोलारस विधाससभा क्षेत्र में तथाकथित नेताओं का राजनीतिक संरक्षण पाकर क्षेत्र के कई लोगों ने सिंध नदी में से रोजाना सैकड़ों ट्राली रेत का अवैध खनन शुरू कर दिया है. इसी क्रम में साखनौर घाट से हर रोज दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. पुलिस व प्रशासन को लगातार मिल रही सूचनाओं के बावजूद अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई इन अवैध खनन करने वाले रेत माफियाओं पर नहीं हाे सकी है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के अनुसार वह घाट चौकी से इतनी दूर है कि वहां जब तक टीम पहुंचती है. तब तक माफिया वहां से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग जाते हैं.
ऐसे में प्रारंभिक तौर पर साखनौर घाट पर नदी तक ट्रैक्टर ट्राली के जाने का रास्ता बंद करने के लिए जेसीबी से बहुत गहरे-गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, ताकि यहां से हो रहे अवैध खनन पर लगाम कसी जा सके. हालांकि पुलिस और प्रशासन का यह प्रयास अवैध खनन पर लगाम कसने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाएगा.