मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलयुगी पत्नी ने रिश्तों को किया शर्मसार, भांजे से प्रेमसंबंध के बाद कराई पति की हत्या, चेहरे को सिलबट्टे से कुचलवाया - Woman planned murder of Husband

शिवपुरी में रहने वाली एक महिला भांजे के प्यार में ऐसी पागल हुई कि उसने पति की हत्या करवा दी. पति की पहचान न हो सके इसलिए उसके चेहरे को सिलबट्टे से कुचलवाने के बाद शव को करबला पुल से नीचे फिकवा दिया था. हालांकि, पुलिस 6 मई को अर्धनग्न अवस्था में मिली नितिन की लाश के जरिए आरोपियों तक जा पहुंची.

WOMAN PLANNED MURDER OF HUSBAND SHIVPURI MP
कलयुगी पत्नी ने रिश्तों को किया शर्मसार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 8:06 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी (Etv Bharat)

शिवपुरी.5 मई की रात शहर में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, जिसमें रिश्तों को शर्मसार करने वाली कहानी सामने आई. पुलिस ने खुलासा किया कि एक पत्नी ने रिश्ते में भांजे लगने वाले प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. इसका खुलासा गुरुवार को शिवपुरी के फिजिकल थाना में किया गया. दरअसल, 6 मई की सुबह करबला में एक अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. मृतक की पहचान न हो सके इसके लिए उसका मुंह बुरी तरह से कुचल दिया गया था. लगभग 10 दिनों में पुलिस ने इस अंधे कत्ल का राज खोल दिया.

जांच में सामने आई ये कहानी

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त दो दिन से लापता नितिन शर्मा के रूप में की. पुलिस ने इसके बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद जांच में हैरान करने वाले तथ्य सामने आने लगे. पुलिस ने बताया कि नितिन शर्मा ने सलैया गांव के पास एक होटल खोला था. इस होटल पर सहयोग के लिए उसने अपने ग्वालियर के रहने वाले भांजे प्रेमी डॉन उर्फ शिवम शर्मा को बुलाया था. करीब एक साल से शिवम शर्मा शिवपुरी में रहकर होटल में हाथ बटाने लगा था. लेकिन इस बीच शिवम और नितिन की पत्नी के बीच करीबियां बढ़ने लगीं और दोनों के बीच संबंध भी बन गए थे. नितिन को उसकी पत्नी और भांजे के नाजायज संबंधों की जानकारी लग गई थी, जिसके बाद उसने शिवम को दो महीने पहले वापस ग्वालियर भेज दिया था.

ऐसे बनाई हत्या की योजना

नितिन की पत्नी साधना और उसके भांजे शिवम ने इसके बाद नितिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इस हत्याकांड में शिवम ने ग्वालियर के रहने वाले सत्यम शर्मा और दतिया के विशाल राय और लल्लू कुशवाह को शामिल किया. 5-6 मई की दरमियानी रात शिवम अपने तीनों साथियों के साथ ऑटो में सवार होकर आया और योजनाबद्ध तरीके से नितिन की पत्नी ने घर के दरवाजे की कुंडी खुली छोड़ दी. इसके बाद अपनी बेटी के साथ कमरे में सो गई.

Read more -

पत्नी को जबरदस्ती लेने ससुराल पहुंचे पति व परिजनों का हंगामा, मारपीट व पथराव

चेहरे को सिलबट्टे से कुचला

इसके बाद चारों आरोपी रात करीब 1 बजे घर में दाखिल हुए. यहां सोते हुए नितिन पर सत्यम शर्मा ने कुल्हाड़ी से हमला किया और फिर शिवम ने उसका गला घौंट दिया. शव को ठिकाने लगाने से पहले सिलबट्टे से चेहरे पर कई बार वार किए, जिससे नितिन की पहचान न हो सके. इसके बाद चारों ने शव को ऑटो में रखकर करबला पुल से नीचे फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details