शिवपुरी.5 मई की रात शहर में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, जिसमें रिश्तों को शर्मसार करने वाली कहानी सामने आई. पुलिस ने खुलासा किया कि एक पत्नी ने रिश्ते में भांजे लगने वाले प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. इसका खुलासा गुरुवार को शिवपुरी के फिजिकल थाना में किया गया. दरअसल, 6 मई की सुबह करबला में एक अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी. मृतक की पहचान न हो सके इसके लिए उसका मुंह बुरी तरह से कुचल दिया गया था. लगभग 10 दिनों में पुलिस ने इस अंधे कत्ल का राज खोल दिया.
जांच में सामने आई ये कहानी
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त दो दिन से लापता नितिन शर्मा के रूप में की. पुलिस ने इसके बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद जांच में हैरान करने वाले तथ्य सामने आने लगे. पुलिस ने बताया कि नितिन शर्मा ने सलैया गांव के पास एक होटल खोला था. इस होटल पर सहयोग के लिए उसने अपने ग्वालियर के रहने वाले भांजे प्रेमी डॉन उर्फ शिवम शर्मा को बुलाया था. करीब एक साल से शिवम शर्मा शिवपुरी में रहकर होटल में हाथ बटाने लगा था. लेकिन इस बीच शिवम और नितिन की पत्नी के बीच करीबियां बढ़ने लगीं और दोनों के बीच संबंध भी बन गए थे. नितिन को उसकी पत्नी और भांजे के नाजायज संबंधों की जानकारी लग गई थी, जिसके बाद उसने शिवम को दो महीने पहले वापस ग्वालियर भेज दिया था.
ऐसे बनाई हत्या की योजना
नितिन की पत्नी साधना और उसके भांजे शिवम ने इसके बाद नितिन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इस हत्याकांड में शिवम ने ग्वालियर के रहने वाले सत्यम शर्मा और दतिया के विशाल राय और लल्लू कुशवाह को शामिल किया. 5-6 मई की दरमियानी रात शिवम अपने तीनों साथियों के साथ ऑटो में सवार होकर आया और योजनाबद्ध तरीके से नितिन की पत्नी ने घर के दरवाजे की कुंडी खुली छोड़ दी. इसके बाद अपनी बेटी के साथ कमरे में सो गई.