शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और लोकसभा चुनावों के बूथ को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की. सिंधिया ने 45 करोड़ की योजनाओं का भूमि पूजन किया और शिवपुरी पोहरी मार्ग रेलवे ओवर ब्रिज का भी भूमि पूजन किया. वहीं उन्होंने एक देश एक चुनाव के सवाल पर कहा कि यह अच्छी पहल है.
वन नेशन वन इलेक्शन का किया समर्थन
वन नेशन वन इलेक्शन पर विचार के लिए बनाई गई पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 14 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि " रिपोर्ट सौंप दी गई है सरकार इस पर फैसला लेगी. हर तीन माह में चुनाव होते रहते हैं जिससे सरकारें ठीक से चल नहीं पाती हैं. वन नेशन वन इलेक्शन देश के विकास के लिए स्वच्छ विचार धारा है".
ये भी पढ़ें: |