शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक आदिवासी की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. परिवार के विरोध के बाद खाली हाथ लौटे बदमाश शुक्रवार को एक बार फिर एक गाड़ी भरकर आदिवासी के गांव पहुंचे और परिवार वालों को पीटने लगे. गुंडों ने एक लड़की का अपहरण करने का भी प्रयास किया. युवती से बदतमीजी पर आक्रोशित गांव वालों ने गुंडों की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे वे जान बचाकर भाग निकले. पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज करा दी है.
जमीन कब्जा करने के पहले प्रयास में फेल हो गया
दरअसल, 22 जून को ग्राम इमलोदा निवासी पूर्व सपा प्रत्याशी और कांग्रेस नेता जयपाल यादव ने गांव की आदिवासी महिला की 5 बीघा जमीन पर कब्जा कर जुताई करने का प्रयास किया था. विरोध करने पर जयपाल ने महिला और उसके पति की पीटाई कर दी. इसके बाद आदिवासी महिलाओं ने मिलकर जयपाल यादव की पिटाई की. गांव वालों को देख लेने की धमकी देते हुए जयपाल वहां से चला गया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित जयपाल यादव के खिलाफ मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था.
गुंडो को लेकर गांव वालों पर किया हमला
जमीन पर कब्जा नहीं कर पाने और पिटाई से बौखलाए जयपाल ने शुक्रवार को अपने बेटे यदुराज और आधा दर्जन गुंडों को लेकर एक बार फिर आदिवासी बस्ती में पहुंच गया. गुंडों ने बस्ती में घुसते हीं तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने आदिवासी परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें दो लोगों को गंभीर चोट आई हैं. पीड़ितों ने बताया कि दबंग यहीं पर नहीं रुके, वे परिवार की एक बेटी के साथ बदतमीजी करने लगे, जबरन उसको गाड़ी में बैठाने लगे. उसके अपहरण का प्रयास किया.