शिवपुरी: कोलारस में सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहद गंभीर नजर आए. जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं को उन्होंने सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया. इस दौरान करीब 2000 आवेदन प्राप्त हुए. जिन्हें सिंधिया ने अपने हाथों से बैग में रखकर कलेक्टर को सुपुर्द किया. पिछोर में हुई जनसुनवाई के दौरान लापरवाह कर्मचारियों के कारण आवेदनों की जो स्थिति हुई, उसके बाद सिंधिया इस मामले में बेहद गंभीर हो गए हैं.
पिछोर जनसुवाई मामले में हुई कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 8 फरवरी को पिछोर के छत्रशाल स्टेडियम में जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याओं की सुनवाई की थी. जिसमें पहुंचे लोगों ने अपनी शिकायतों के आवेदन सिंधिया को दिए थे. वहीं सिंधिया के जनसुनवाई से जाते ही वहां ड्यूटी में तैनात लापरवाह कर्मचारियों ने जनता के आवेदनों को रद्दी में डाल दिया, जिससे आमजन में रोष की स्थिति निर्मित हो गई. इसके बाद सिंधिया की पहल पर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.