मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोने के समान हैं एक-एक आवेदन, कोलारस जनसुनवाई में ऐसा क्यों बोले सिंधिया? - SCINDIA JANTA DARBAR KOLARAS

शिवपुरी के कोलारस में आयोजित जनसुनवाई में गंभीर दिखे सिंधिया. आवेदनों को अपने हाथों से बैग में रखकर कलेक्टर को किया सुपुर्द.

SCINDIA HELD JANTA DARBAR KOLARAS
जनता दरबार में सिंधिया ने लोगों की सुनी समस्याएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 12:33 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 12:40 PM IST

शिवपुरी: कोलारस में सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहद गंभीर नजर आए. जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं को उन्होंने सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया. इस दौरान करीब 2000 आवेदन प्राप्त हुए. जिन्हें सिंधिया ने अपने हाथों से बैग में रखकर कलेक्टर को सुपुर्द किया. पिछोर में हुई जनसुनवाई के दौरान लापरवाह कर्मचारियों के कारण आवेदनों की जो स्थिति हुई, उसके बाद सिंधिया इस मामले में बेहद गंभीर हो गए हैं.

पिछोर जनसुवाई मामले में हुई कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा 8 फरवरी को पिछोर के छत्रशाल स्टेडियम में जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याओं की सुनवाई की थी. जिसमें पहुंचे लोगों ने अपनी शिकायतों के आवेदन सिंधिया को दिए थे. वहीं सिंधिया के जनसुनवाई से जाते ही वहां ड्यूटी में तैनात लापरवाह कर्मचारियों ने जनता के आवेदनों को रद्दी में डाल दिया, जिससे आमजन में रोष की स्थिति निर्मित हो गई. इसके बाद सिंधिया की पहल पर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

जनसुनवाई में अपने हाथों से आवेदन बैग में रखते सिंधिया (ETV Bharat)

आवेदनों को लेकर गंभीर नजर आए सिंधिया

इसी क्रम में सोमवार को कोलारस में हुई जनसुनवाई में केंद्रीय मंत्री सिंधिया जनसुनवाई के प्रति काफी गंभीर नजर आए. उन्होंने जनसुनवाई के दौरान उस समय तक लोगों के आवेदन लिए जब तक कि आखिरी व्यक्ति का आवेदन उनके हाथ में नहीं आ गया. उन्होंने सभी आवेदनों को 2 बैग में रखा और कलेक्टर के सुपुर्द करते हुए कहा कि यह आवेदन नहीं, बल्कि सोना है. सिंधिया ने अधिकारियों को एक-एक आवेदन पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

जनसुनवाई में सिंधिया ने लोगों को दिलाया भरोसा

सिंधिया ने जनसुनवाई में शामिल लोगों को भरोसा दिलाया कि जब तक शिवपुरी, पिछोर और कोलारस में आयोजित जनता दरबार में आई शिकायतों का निराकरण नहीं हो जाएगा, तब तक इन स्थानों पर जनसुनवाई शिविर नहीं लगाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि "जितने भी शिकायती आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन पर सभी लोगों को मैं खुद पत्र लिखकर शिकायत के निराकरण की स्थिति के बारे में अवगत करवाउंगा."

Last Updated : Feb 11, 2025, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details