शिवपुरी : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा अंतर्गत शिवपुरी में ड्रग्स माफियाओं के सक्रिय होने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थीं. केंद्रीय मंत्री ने इस विषय पर विशेष ध्यान देते हुए प्रशासन को सूचीबद्ध तरीक़े से ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सिंधिया ने कहा है कि पुलिस ड्रग्स माफियाओं के तंत्र को पूरी तरह जड़ से मिटाने के लिए एक्शन ले. इसके बाद से शिवपुरी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है.
6 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स जब्त
केंद्रीय मंत्री के आदेश के बाद शिवपुरी पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बुधवार को भी लुकवासा, सिरोड और पोहरी से तीन ड्रग्स मफियाओं को दबोचा है. पुलिस रिकॉर्ड के हिसाब से अब तक 6 करोड़ से अधिक के ड्रग्स शिवपुरी में पुलिस इस साल पकड़ चुकी है. दावा किया जा रहा है कि पुलिस इस पूरे नेटवर्क को जल्द से जल्द धवस्त कर देगी.