बेंगलुरु: कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित होलालकेरे रोड पर 18 नवंबर को गश्त के दौरान पुलिस ने 6 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा लिया. ये लोग कई साल पहले अवैध रूप से कोलकाता से घुसपैठ करके भारतीय सीमा में आए थे.
पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें शेख सैपुर रोहमान, मोहम्मद सुमन हुसैन अली, मजारुल, अजीजुल शेख, मोहम्मद साकिब सिकदर, सनवर हुसैन शामिल हैं. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
अवैध रूप से भारत मे प्रवेश
चित्रदुर्ग पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूछताछ और उनके पास मिले दस्तावेजों की जांच के बाद पता चला कि ये लोग बांग्लादेश के नागरिक हैं. वे लोग कई साल पहले अवैध रूप से घुसपैठ करके भारत आए थे.
रोजगार की तलाश में चित्रदुर्ग पहुंचे
पुलिस मुताबिक शुरुआत में उन्होंने पश्चिम बंगाल से भारत में प्रवेश किया और फिर कोलकाता में फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा लिए. इस दौरान वह अपनी आजीविका चलाने के लिए भारत के विभिन्न राज्यों में काम करते रहे. वे हाल ही में रोजगार के उद्देश्य से चित्रदुर्ग शहर पहुंचे थे.
फर्जी दस्तावेज बरामद
पुलिस ने बताया कि उनके पास से मिले फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, लेबर कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और एक पासपोर्ट को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जब्त कर लिया गया है. उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी शुरू की जाएगी.