इंदौर। इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में रूसी कारोबारी गौरव अहलावत की शिकायत दिल्ली के 3 व्यापारियों ने की. शिकायत में बताया गया कि गौरव ने दिल्ली में रहते हुए कई कारोबारियों से धोखाधड़ी की है. जब गौरव के इंदौर में होने की जानकारी मिली तो दिल्ली के व्यापारी यहां पहुंचे. व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने इंदौर में गौरव को तलाशकर रुपयों की मांग की तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. व्यापारियों ने बताया कि रूसी कारोबारी ने उनके साथ एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.
दिल्ली में पैकेजिंग संबंधी काम कराए, भुगतान नहीं किया
जनसुनवाई में पुलिस कमिश्नर से फरियाद करते हुए दिल्ली के व्यापारियों ने कहा "पिछले दिनों उन्होंने इंदौर आकर गौरव द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पुलिस से की थी और सबूत भी दिए. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई." व्यापारियों का कहना है "रशियन कारोबारी गौरव अहलावत ने अपनी दिल्ली स्थित कंपनी जीआरवी क्रिएशंस के लिए प्रिंटिंग और पैकेजिंग का काम कराया था, जिसके एवज में 50 लाख रुपए देना थे. लेकिन गौरव अहलावत ने फोन उठाना ही बंद कर दिया. जीआरवी क्रिएशन के पार्टनर गौरव, सुधीर व कृष्णावंती देनदारी से बचने के लिए गायब हो गए."
- बेटे को टीवी सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर दंपत्ति से 25 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज
- मंदसौर बना नया जामताड़ा! कॉल सेंटर से बैठे-बैठे लोगों को बना रहे थे भिखारी
दिल्ली के 3 व्यापारियों का करीब एक करोड़ बकाया
दिल्ली के व्यापारी छोटेलाल रशियन काराबोरी द्वारा की गई धोखाधड़ी की परतें पुलिस के सामने खोली. दिल्ली के एक और व्यापारी प्रदीप कुमार ने भी पुलिस में शिकायत की. उनका कहना है कि उनकी ओखला में प्राची प्रिंट एंड पैकेजिंग के नाम से फैक्ट्री है, यहां भी गौरव अहलावत ने प्रिंटिंग और पैकेजिंग का काम कराया. इस प्रकार उसके साथ 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. तीसरा व्यापारी अजीत त्रिपाठी हैं, जिनका दिल्ली में चारवुड लॉस्टिक और साई कारपोरेशन के नाम से व्यापार है. गौरव अहलावत ने इनसे भी 30 लाख रुपए के खिलौने ले लिए और गायब हो गया. इस मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह का कहना है "शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."