ETV Bharat / state

'मुन्नाभाई एमबीबीएस' फिल्म देख छात्र ने दी BSF की परीक्षा, बायो मेट्रिक निशान ने पहुंचाया सलाखों के पीछे - INDORE FAKE STUDENT IN EXAM

आरक्षक जीडी परीक्षा में फर्जी छात्र एग्जाम देने पहुंचा. अधिकारियों ने मूल परीक्षार्थी को पुलिस के हवाले किया.

INDORE FAKE STUDENT IN EXAM
छात्र ने अपने परिचित को परीक्षा देने भेजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2025, 8:08 PM IST

इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में मौजूद बीएसएफ कैंपस में पिछले दिनों बीएसएफ आरक्षक जीडी की परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें एक फर्जी छात्र द्वारा परीक्षा में भाग लेने का मामला सामने आया है. बताया गया कि फर्जी छात्र फर्स्ट फेज की परीक्षा देने पहुंचा था. जिसके बाद दूसरे फेज की परीक्षा में मूल छात्र शामिल हुआ. जब अधिकारियों को छात्र पर शक हुआ तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

छात्र ने अपने परिचित को परीक्षा देने भेजा

इस मामले को लेकर बताया गया कि आरोपी अंगद ने अपने परिचित उत्तर प्रदेश निवासी पवन कुमार को परीक्षा देने भेज दिया. पवन लिखित परीक्षा में शामिल हुआ. इस दौरान अधिकारियों ने उसका बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठे का निशान और फोटो लिया. जब पहले फेज की परीक्षा समाप्त हुई तो दूसरे फेज में मूल परीक्षार्थी अंगद शामिल होने पहुंचा. लेकिन बायोमेट्रिक सिस्टम पर अंगूठे का निशान लगाया तो वह मैच नहीं हुआ. इसके साथ ही जिस फोटो आईडी को लेकर छात्र आया था वह भी मैच नहीं हुआ. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. एरोड्रम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंगद को गिरफ्तार कर लिया है.

आरक्षक जीडी परीक्षा में फर्जीवाड़ा (ETV Bharat)

आरोपी अंगद की तलाश में पुलिस

आरोपी अंगद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि "पवन कुमार उसकी जगह पर लिखित और शारीरिक मापदंडों की परीक्षा दी थी. वहीं, डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि "पकड़े गए छात्र से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले में जिस छात्र ने परीक्षा दी थी, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा." वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी अंगद ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म देख इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया.

इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में मौजूद बीएसएफ कैंपस में पिछले दिनों बीएसएफ आरक्षक जीडी की परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें एक फर्जी छात्र द्वारा परीक्षा में भाग लेने का मामला सामने आया है. बताया गया कि फर्जी छात्र फर्स्ट फेज की परीक्षा देने पहुंचा था. जिसके बाद दूसरे फेज की परीक्षा में मूल छात्र शामिल हुआ. जब अधिकारियों को छात्र पर शक हुआ तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

छात्र ने अपने परिचित को परीक्षा देने भेजा

इस मामले को लेकर बताया गया कि आरोपी अंगद ने अपने परिचित उत्तर प्रदेश निवासी पवन कुमार को परीक्षा देने भेज दिया. पवन लिखित परीक्षा में शामिल हुआ. इस दौरान अधिकारियों ने उसका बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठे का निशान और फोटो लिया. जब पहले फेज की परीक्षा समाप्त हुई तो दूसरे फेज में मूल परीक्षार्थी अंगद शामिल होने पहुंचा. लेकिन बायोमेट्रिक सिस्टम पर अंगूठे का निशान लगाया तो वह मैच नहीं हुआ. इसके साथ ही जिस फोटो आईडी को लेकर छात्र आया था वह भी मैच नहीं हुआ. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. एरोड्रम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंगद को गिरफ्तार कर लिया है.

आरक्षक जीडी परीक्षा में फर्जीवाड़ा (ETV Bharat)

आरोपी अंगद की तलाश में पुलिस

आरोपी अंगद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि "पवन कुमार उसकी जगह पर लिखित और शारीरिक मापदंडों की परीक्षा दी थी. वहीं, डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि "पकड़े गए छात्र से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले में जिस छात्र ने परीक्षा दी थी, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा." वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी अंगद ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म देख इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.