इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में मौजूद बीएसएफ कैंपस में पिछले दिनों बीएसएफ आरक्षक जीडी की परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें एक फर्जी छात्र द्वारा परीक्षा में भाग लेने का मामला सामने आया है. बताया गया कि फर्जी छात्र फर्स्ट फेज की परीक्षा देने पहुंचा था. जिसके बाद दूसरे फेज की परीक्षा में मूल छात्र शामिल हुआ. जब अधिकारियों को छात्र पर शक हुआ तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
छात्र ने अपने परिचित को परीक्षा देने भेजा
इस मामले को लेकर बताया गया कि आरोपी अंगद ने अपने परिचित उत्तर प्रदेश निवासी पवन कुमार को परीक्षा देने भेज दिया. पवन लिखित परीक्षा में शामिल हुआ. इस दौरान अधिकारियों ने उसका बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठे का निशान और फोटो लिया. जब पहले फेज की परीक्षा समाप्त हुई तो दूसरे फेज में मूल परीक्षार्थी अंगद शामिल होने पहुंचा. लेकिन बायोमेट्रिक सिस्टम पर अंगूठे का निशान लगाया तो वह मैच नहीं हुआ. इसके साथ ही जिस फोटो आईडी को लेकर छात्र आया था वह भी मैच नहीं हुआ. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. एरोड्रम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंगद को गिरफ्तार कर लिया है.
- मध्य प्रदेश में 7 साल बाद निकली SI की ढेरों भर्तियां, बदला सिलेबस, ऐसे होगा एग्जाम
- PG मेडिकल प्रवेश में राज्य कोटे का आरक्षण समाप्त: सुप्रीम कोर्ट ने बताया असंवैधानिक
आरोपी अंगद की तलाश में पुलिस
आरोपी अंगद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि "पवन कुमार उसकी जगह पर लिखित और शारीरिक मापदंडों की परीक्षा दी थी. वहीं, डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि "पकड़े गए छात्र से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले में जिस छात्र ने परीक्षा दी थी, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा." वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी अंगद ने मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म देख इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया.